Girlfriend Dies While Having Sex: आशिक के साथ संबंध बनाने के दौरान महिला की मौत / Image Source: Symbolic
बेंगलुरु: Girlfriend Dies While Having Sex शादी के बाद एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के चलते हत्या के कई मामले सामने आ रहे हैं। आए दिन ऐसे मामले देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आ रहे हैं। हाल ही में इंदौर से भी ऐसा ही एक केस सामने आया है, जहां हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की उनकी ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जहां प्रेमी से आखिरी बार मिलने पहुंची महिला की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
Read More: Rajasthan News: पिकनिक मनाने गए 11 युवक नदी डूबे, 8 के शव बरामद, तीन की तलाश जारी
Girlfriend Dies While Having Sex मिली जानकारी के अनुसार मामला बनशंकरी इलाके का है, जहां रहने वाली हरिनी नाम की महिला अपने प्रेमी से आखिरी बार मिलने होटल पहुंची थी। बताया जा रहा हे कि हरिनी के दो बच्चे हैं और वह अपने आशिक से एक मेले में मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था कि एक दिन हरिनी के परिवार वालों को दोनों के रिश्ते के बारे में भनक लग गई।
परिवार वालों ने हरिनी को समझाकर उसे यह संबंध खत्म करने के लिए कहा। इसके बाद हरिनी ने यश से मिलना बंद कर दिया और फोन कॉल्स से भी दूरी बना ली। हत्या वाले दिन यानी 6 जून को यश ने आखिरी बार मिलने की जिद की, जिसे हरिनी ने मान लिया। शाम 5 बजे यश उसे अपनी कार में होटल लेकर गया। वहां कुछ समय साथ बिताने के बाद जब हरिनी ने दोबारा यह स्पष्ट किया कि वह अब यह रिश्ता नहीं निभा सकती, तो गुस्से में आकर यश ने पहले से लाए हुए चाकू से उस पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद वह होटल छोड़कर अपने घर चला गया और खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। इसके बाद वह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सुब्रमण्यपुरा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।