लड़कों को छेड़ती हैं लड़कियां, छात्रों ने प्रिंसिपल से की शिकायत, कहा- कहते हैं ‘लल्ला, रसगुल्ला और करते हैं ऐसी हरकत…’

Girls molest boys, students complain to the principal : किसी भी प्रकार का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है। इसी कड़ी में

  •  
  • Publish Date - May 11, 2022 / 02:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

Girls molest boys, students complain to the principal

Viral Application : औरैया। किसी भी प्रकार का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है। इसी कड़ी में आजकल एक आवेदन पत्र बहुत वायरल हो रहा है। इस आवेदन पत्र में 7वीं कक्षा के कुछ छात्र, कुछ लड़कियों की शिकायत कर रहे हैं। इस आवेदन पत्र ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

दरअसल, सोशल मीडिया पत्र वायरल हो रहा यह शिकायत पत्र उत्तरप्रदेश के औरैया के एक स्कूल का है। यह शिकायत पत्र ट्वीटर पर @WeUttarPradesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पत्र में 7वीं कक्षा के छात्रों ने कक्षा सात (अ) की लड़कियों से माफ़ी मांगने के लिए आवेदन किया है।

Read More: राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, 12 जून तक पंचायत और 30 जून तक कराया जाएगा निकाय चुनाव

Viral Application : औरैया। वायरल हो रहे इस पत्र का विषय है ‘कक्षा सात (अ) की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने हेतु…’। इसके बाद छात्रों ने शिकायत करते हुए लिखा कि, ‘महोदय, सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं। हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं। डामर और रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो कहती हैं। लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं। गाना गाती हैं और डायलॉग बाजी करती हैं। ओम फोम धर्राटे काट रही हैं।’ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस शिकायती पत्र पर लोग लगातार कमेंट किये जा रहे है।

Read More: UP Board Result 2022: इस दिन आएंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, बोनस अंक और रिर्माक्‍स भी मिलेंगे इस बार, जानें लेटेस्ट अपडेट