पणजी, एक नवंबर (भाषा) गोवा प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख गिरिश चोडंकर ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में रेल लाइन के दोहरीकरण और राजमार्ग के विस्तार की योजना का विरोध करने के लिए एक अभियान चलाएगी।
चोडंकर का कहना है कि इन योजनाओं का मकसद तटीय राज्य को कोयला केंद्र में बदलना है।
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा ‘ हैशटैग ऑनली गोल से नो टू कोल हैशटैग’ के जरिए अभियान चलाया जाएगा और दो परियोजनाओं से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बाबत लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी।
उन्होंने कहा, ‘ रेल लाइन दोहरीकरण और गोवा को कर्नाटक से जोड़ने वाले राजमार्ग का विस्तार करने का लक्ष्य उन कंपनियों की मदद करना है जो वास्को में मोरमुगांव बंदरगाह पर कोयला उतारती हैं। ‘
उन्होंने कहा, ‘ कांग्रेस ने ऐसी योजनाओं का पहले भी विरोध किया है और इस अभियान के जरिए इनका विरोध करना जारी रखेगी।’
भाषा
नोमान उमा
उमा