(Silver Rate Todayy/ Image Credit: Pixabay)
नयी दिल्ली: Silver Rate Today मजबूत वैश्विक रुख और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,93,720 रुपये प्रति किलोग्राम के नई ऊंचाई पर पहुंच गई। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी वायदा 4,985 रुपये यानी 2.64 प्रतिशत बढ़कर 1,93,720 रुपये प्रति किलोग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पिछले तीन सत्रों में चांदी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है। यह सोमवार को 1,81,742 रुपये पर थी। उसके बाद से यह 11,978 रुपये यानी 6.6 प्रतिशत बढ़ा है।
Silver Rate Today इस साल अब तक, चांदी की कीमतें 31 दिसंबर, 2024 को 87,233 रुपये प्रति किलोग्राम से 1.06 लाख रुपये (1,06,487 रुपये), यानी 122.07 प्रतिशत बढ़ गई हैं। इस बीच, एमसीएक्स में फरवरी डिलीवरी वाले सोना वायदा अनुबंध का भाव 845 रुपये यानी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 1,30,641 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जिंस विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, ‘‘सोना स्थिर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी घरेलू और कॉमेक्स में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इसका कारण बाजार भागीदार अमेरिकी केन्द्रीय बैंक द्वारा एक और सावधानी भरी कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।’’
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की। यह केन्द्रीय बैंक की इस साल की तीसरी कटौती है। जबकि वर्ष 2026 में सिर्फ एक कटौती का अनुमान रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, फरवरी डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा 20.2 डॉलर यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 4,245.2 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसे अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के 98.62 पर भारी गिरावट और कम बांड प्रतिफल से समर्थन मिला। कॉमेक्स में, मार्च अनुबंध वाला चांदी वायदा 2.22 डॉलर यानी 3.64 प्रतिशत बढ़कर 63.25 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले तीन सत्रों में इस धातु में 4.84 डॉलर यानी 8.3 प्रतिशत की तेजी आई है।