दिवाली से पहले किसानों को तोहफा! सरकार डबल कर सकती है PM किसान योजना का पैसा, जानें प्लान

सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को दोगुना करने का ऐलान कर सकती है।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2021 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता में वृद्धि कर तोहफा दिया है। इसी क्रम में अब किसानों को मोदी सरकार बड़ी सौगात दे सकती है। सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को दोगुना करने का ऐलान कर सकती है। बता दें कि लंबे समय से किसान सम्मान निधि की राशि को डबल करने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें : नारी सम्मान पर छिड़ी जंग! सियासी दलों को वाकई नारी सम्मान की चिंता है या महज सियासी स्टंट है?

अगर ऐसा होता है तो किसानों को त्योहारी सीजन में खुशियां भी दोगुनी हो जाएगी। बता दें कि मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपए तीन किस्तों में किसानों के खाते में जमा करती है। वहीं अब इस राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपए करने का प्लान है।

यह भी पढ़ें : योजनाओं पर युद्ध! रमन सिंह ने पूछा- UP की बेटियों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, तो छत्तीसगढ़ की बेटियों से छल क्यों?

न्यू किसान पंजीकरण पर क्लिक करें
1. अब आप इसमें अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड सही से दर्ज करें. इसके बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
2. इसके बाद, पंजीकरण फॉर्म में नाम, पता, बैंक खाता विवरण, IFSC कोड आदि सही ढंग से दर्ज करें।
3. इसके बाद अपनी जमीन की डिटेल जैसे खसरा नंबर, अकाउंट नंबर आदि दर्ज करें और सारी जानकारी सेव कर लें।
4. अब फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके साथ ही पीएम किसान मोबाइल एप पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
5. किसी भी तरह की पूछताछ के लिए पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : ‘घर से मत निकलो, बाहर सब मर चुके हैं… एक सप्ताह तक पति और बेटे को कमरे में बंद की महिला, बुलानी पड़ी पुलिस, जानिए क्या है पूरा माजरा