गांवों के विकास के लिये सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं : दुष्यंत

गांवों के विकास के लिये सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं : दुष्यंत

  •  
  • Publish Date - September 2, 2021 / 10:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

जींद, दो सितंबर (भाषा) हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के गांवों के विकास के लिये राजय सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है और इसके लिये धन की कमी भी नहीं होने दी जायेगी ।

जींद जिले के जुलाना इलाके में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये चौटाला ने कहा कि प्रत्येक गांव में कच्चे रास्ते, टूटी सड़कें, पेयजल तथा गांव में बस क्यू शैल्टर बनवाने के लिए सूची तैयार की है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के खजाने में गांवों क विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि हलके के गांवों की टूटी सड़कों की मरम्मत, पेयजल की समस्या को निपटाने और कच्चे रास्तों को पक्का करवाने तथा हर गांव में बस क्यू शैल्टर का निर्माण शीघ्र ही करवाया जायेगा ।

भाषा सं रंजन

रंजन