राज्यपाल अनुसुईया उइके को भरोसा नहीं हो रहा कि उनके राज्य में महिलाओं के साथ ऐसा हुआ, DGP को दिए ये निर्देश..

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 10:48 PM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 10:48 PM IST

Governor Of Manipur on Manipur Video

इम्फाल: छत्तीसगढ़ की तत्कालीन राज्यपाल और मौजूदा समय में मणिपुर की गवर्नर अनुसुईया उइके मणिपुर में जारी हिंसा के बीच महिलाओं को नग्न करके घुमाने और उनके साथ बर्बरता करने के मामले पर हतप्रभ हैं। (Governor Of Manipur on Manipur Video) उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का भरोसा ही नहीं हो रहा कि महिलाओं के साथ ऐसा काण्ड उनके राज्य में हुआ। उन्होंने इस पूरे विषय पर ट्वीट भी किया जबकि न्यूज एजेंसी से भी इस मसले पर बात की।

#IBC24StandsWithManipur: सियासी खामोशी में भी क्यों नहीं सुनाई पड़ी बेबस महिलाओं की चीख? मणिपुर में क्यों लिखी जा रही बर्बरता की इबारत?

एएनआई के हवाले से मिली खबर के मुताबिक़ उन्होंने कहा कि- “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे राज्य में इस तरह की घटना हुई है। मैं जानना चाहती हूं कि महिलाओं की शिकायत पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? मैंने आज अपने राज्य के डीजीपी को फोन किया। महिलाओं के खिलाफ इस प्रकार के अपराध करने के लिए भविष्य में कभी भी कोई ऐसा साहस नहीं कर पाए, सुनिश्चित होना चाहिए”

PM मोदी पर जमकर बरसीं ममता, बोली – उन्होंने मणिपुर पर बात नहीं की, मणिपुर के साथ बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को जोड़ा… 

इसके अतिरिक्त एक ट्वीट में बताया गया कि- “मैंने डीजीपी को इस जघन्य अपराध के अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने और कानून के अनुसार अनुकरणीय सजा देने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। मैंने डीजीपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।” जिस थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई, वहां के पुलिस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.”

PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर से सामने आये हृदय विदारक वीडियो मामले पर कहा कि राज्य की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है।

उन्होंने कहा कि मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। (Governor Of Manipur on Manipur Video) खासतौर पर हमारी माताओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश के किसी भी कोने में, किसी के भी राज्य सरकार में राजनीति और वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था का महात्म्य और नारी का सम्मान है। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ती से और सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है इसको कभी माफ नहीं किया जाएगा।

CM बीरेन ने बताया ‘मानवता के खिलाफ अपराध’

इस बीच, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने कहा है कि हमने वीडियो देखा और मुझे बहुत बुरा लगा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। उन्होंने कहा कि मैंने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और राज्य सरकार आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें