500 people joined BJP
कोटा: Govt Employee Drink daru राजस्थान के एक अस्पताल में एक सरकारी कर्मचारी के नशे में नाचने और एक अन्य द्वारा उसे नाचते हुए देखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Govt Employee Drink daru उन्होंने बताया कि शराब की खूबियां बताने वाले एक हिंदी गाना बजाने वाले एक अनुबंधित कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारी इसी गाने पर नाच रहा था। अधिकारियों ने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लाइनमैन राम अवतार वर्मा को बरां जिला अस्पताल के परिसर में ‘महंगाई राहत शिविर’ में तैनात किया गया था।
उन्होंने बताया कि वर्मा सोमवार को नशे की हालत में अस्पताल पहुंचा और उसने अनुबंधित कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल वैष्णव को शराब से जुड़ा कोई गाना बजाने को कहा। उन्होंने बताया कि जब वर्मा नाच रहा था, तब शिविर प्रभारी रामदयाल मेघवाल मूक दर्शक बने रहे। अधिकारियों के अनुसार मेघवाल को वर्मा को नहीं रोकने को लेकर निलंबित किया गया है। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया ।
बरां के एसडीएम सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि लाइनमैन और शिविर प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है जबकि अनुबंधित कर्मी को नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए संयुक्त समिति बनायी गयी है जिसे तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।