सरकार जवाबदेही से भाग रही है: नेकां ने विपक्षी सांसदों के सामूहिक निलंबन पर कहा

सरकार जवाबदेही से भाग रही है: नेकां ने विपक्षी सांसदों के सामूहिक निलंबन पर कहा

  •  
  • Publish Date - December 23, 2023 / 12:25 AM IST,
    Updated On - December 23, 2023 / 12:25 AM IST

श्रीनगर, 22 दिसंबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने विपक्षी सांसदों के सामूहिक निलंबन की शुक्रवार को निंदा की और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का जवाबदेही से भागने का स्पष्ट मामला है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी फारूक अब्दुल्ला और हसनैन मसूदी सहित सांसदों के सामूहिक निलंबन की निंदा करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार द्वारा जवाबदेही से भागने और संसद में पेश किए गए विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा से बचने का स्पष्ट मामला है। सरकार ने स्पष्ट रूप से अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए ये निलंबन किए हैं।’’

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के प्रवक्ता ने कहा कि सवाल पूछना हर निर्वाचित जन प्रतिनिधि का अधिकार है।

भाषा सिम्मी रंजन

रंजन