SDM Transfer List Today: 13 SDM सहित 40 से अधिक अफसरों के तबादले, देर रात प्रशासनिक सर्जरी से सरकारी महकमे में हड़कंप

SDM Transfer List Today: 13 SDM सहित 40 से अधिक अफसरों के तबादले, देर रात प्रशासनिक सर्जरी से सरकारी महकमे में हड़कंप

  •  
  • Publish Date - January 30, 2024 / 02:08 PM IST,
    Updated On - January 30, 2024 / 02:08 PM IST

12 लाख से ज्यादा आय वालों को कितना देना होगा टैक्स? यहां समझें आय के हिसाब से पूरा गणित https://www.ibc24.in/budget-2025/tax-calculator-2025-on-new-regime-2924187.html/amp

शिमला: SDM Transfer List Today प्रदेश में प्रशा​सनिक अफसरों के तबादले का दौर लगातार जारी है, सरकार आए दिन प्रशासनिक अफसरों के प्राभार में फेरबदल कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने कल यानि सोमवार को 43 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया है। जारी आदेश में 13 एसडीएम का भी नाम शामिल हैं यहां आदेश मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के कार्यालय से जारी किया गया है।

Read More: Jio Brain: जियो ने लॉन्च किया नया मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘जियो-ब्रेन’, इन कंपनियों को मिलेगा इसका फायदा 

SDM Transfer List Today जारी आदेश के मुताबिक सुजानपुर के एसडीएम राकेश कुमार शर्मा को कांगड़ा जिला के धीरा का एसडीएम लगाया गया है। कुमारसेन के एसडीएम सुरेंद्र मोहन को शिलाई का एसडीएम लगाया है। हरोली के एसडीएम विशाल शर्मा अब बल्ह के एसडीएम होंगे। बंजार के एसडीएम हेम चंद वर्मा को चौपाल का एसडीएम तैनात किया गया है। जोगिन्दरनगर के एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा-2 को कुमारसेन का एसडीएम लगाया गया है। धीरा के एसडीएम सलीम आज़म अब नाहन के नए एसडीएम होंगे। बिलासपुर उपायुक्त के सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर हरोली के एसडीएम होंगे। इसी तरह चम्बा के उपायुक्त के सहायक आयुक्त मनीष चौधरी को जोगिन्दरनगर का एसडीएम नियुक्त किया है। चौपाल के एसडीएम नारायण सिंह चौहान कसौली के नए एसडीएम बने हैं।

Read More: ED Raids CM Hemant Soren’s House : नहीं मिल रही CM हेमंत सोरेन की लोकेशन? छापे के दौरान ED ने बरामद किए 36 लाख कैश और अहम दस्तावेज, मचा हड़कंप 

किन्नौर के उपायुक्त के सहायक आयुक्त संजीव कुमार -3 को डोडरा क्वार का एसडीएम लगाया है। रिकांगपिओ स्थित आईटीबीपी के परियोजना अधिकारी राज कुमार-2 को सुजानपुर का एसडीएम तैनात किया है। डोडरा क्वार के एसडीएम विजय कुमार-2 को रिकांगपिओ स्थित आईटीबीपी के परियोजना अधिकारी लगाया है। नाहन के एसडीएम रजनीश कुमार को सोलन का सहायक सेटलमेंट अधिकारी लगाया है। कसौली के एसडीएम गौरव महाजन को मंडी के डीसी का सहायक आयुक्त नियुक्त किया है। सोलन की एसडीएम कविता ठाकुर शिमला के डीसी की सहायक आयुक्त होंगी। शिलाई के एसडीएम सुरेश कुमार हिमुडा के कार्यकारी अधिकारी होंगे। शिमला ग्रामीण के एसडीएम निशांत कुमार को स्टेट टेक्सस एंड एक्साइज का संयुक्त निदेशक लगाया है।

Read More: UP Politics News: ‘पल्टूराम से जनता सावधान’.. सपा दफ्तर के बाहर लगे फ्लैक्स में इन दो नेताओं पर निशाना.. आप भी देखें

जारी आदेश के अनुसार रोहित राठौर को एडीसी विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) मंडी लगाया गया है। पंकज शर्मा को एडीएम विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) सोलन लगाया गया है। राहुल चौहान को एडीएम विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) चम्बा, अमित मेहरा को सरदार बल्लभभाई पटेल क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी का रजिस्ट्रार, विवेक कुमार को अतिरिक्त आयुक्त स्टेट टेक्सस यन्ड एक्साइज (साउथ ज़ोन), डॉक्टर चिरन्जी लाल को कुल्लू का सहायक सेटेलमेंट अधिकारी लगाया गया है।

Read More: BJP candidates list of Lok Sabha Chunav: भाजपा फरवरी में जारी कर सकती है लोकसभा के प्रत्याशियों के नाम, डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान

इसी तरह डॉक्टर हरीश ग़ज़्ज़ु को एडीएम कांगड़ा, डॉक्टर मुरारी लाल को एचआरटीसी का कार्यकारी निदेशक, पृथ्वी पाल सिंह को चम्बा के डीसी का सहायक आयुक्त, हितेश आज़ाद को युवा सेवाएं व खेल का अतिरिक्त निदेशक, नरेंद्र कुमार-1 को बिलासपुर के डीसी का सहायक आयुक्त लगाया गया है। तैनाती का इंतज़ार कर रहे शनी शर्मा को एचपीएमसी का जीएम, नरेंद्र कुमार-2 को नौनी यूनिवर्सिटी का रजिस्टर, राखी सिंह को लेंड रिकार्ड्स का संयुक्त निदेशक, विकास शर्मा को मंडी नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त, विवेक शर्मा को सोलन के डीसी का अतिरिक्त आयुक्त, चंदन कपूर को टूरिज्म व सिविल एविएशन का संयुक्त निदेशक, अनिल कुमार शर्मा को शिमला का आरटीओ, डॉक्टर भुवन शर्मा को आईटी का अतिरिक्त निदेशक, प्रिया नागटा को बीबीएनडीए का संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्वाति गुप्ता को एचपी स्टेट बैकवर्ड क्लासेस कमीशन का उप सचिव और धर्मशाला नगर निगम का सहायक आयुक्त लगाया है। तैनाती का इंतज़ार कर रहे सोमली गौतम को मंडी का आरटीओ बनाया गया।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp