इन कर्मचारियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, अक्टूबर से न्यूनतम वेतन में होगी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी
अक्टूबर से न्यूनतम वेतन में होगी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी! GOVT Will Hike Salary 15 Percent of These Employees from October 1
7th Pay Commission Latest Update
पटना: 15 Percent Increase in Salary सरकार जल्द ही प्रदेश सभी असंगठित अकुशल, अर्धकुशल, कुशल एवं अतिकुशल श्रमिकों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। दरसअल सरकार ने कर्मचारियों की सैलरी में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगी। वहीं, अगर नियोक्ता ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्रम संसाधन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जिवेश कुमार ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
366 रुपए होगी श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी
Hike Salary 15 Percent जिवेश कुमार ने बताया कि बाजार स्तर पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को ज्यादा मजदूरी मिल रही है, लेकिन अभी सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी कम है। इसे ध्यान में रखते हुए विभागीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी परामर्शदातृ समिति ने श्रमिकों की मजदूरी में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह अक्टूबर से प्रभावी होगा। प्रस्ताव के तहत पहले से प्रचलित न्यूनतम मजदूरी की मूल दर एवं महंगाई भत्ता को शामिल करके उसपर 15 प्रतिशत अतिरिक्त आर्थिक लाभ श्रमिकों को देना अनिवार्य किया गया है। यह लागू होने पर सामान्य कार्य लेने पर किसी भी श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी बढ़कर 366 रुपए प्रतिदिन हो जाएगी।
न्यूनतम मजदूरी के संबंध में अधिक जानकारी
- अक्टूबर से न्यूनतम मजदूरी में 15 प्रतिशत की वृद्धि करेगी सरकार
- तय मजदूरी से कम देने वाले नियोक्ता पर सख्त कार्रवाई करेगी सरकार
- 30 दिन तक सामान्य कार्य लेने पर श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी 11 हजार रुपए होगी
- न्यूनतम मजदूरी के प्रस्ताव को परामर्शदातृ समिति ने दी मंजूरी
यदि किसी मजदूर को 30 दिन के लिए कार्य पर रखा जाता है तो उसका मासिक पारिश्रमिक 11 हजार रुपए होगा। मजदूरी की बढ़ी हुई दर का लाभ निर्माण श्रमिकों, घरेलू कामगारों, कृषि श्रमिकों समेत 88 नियोजनों में कार्यरत मजदूरों को मिलेगा। इसकी अधिसूचना आनलाइन पोर्टल पर डाल दी गई है। इसपर सुझाव आंमत्रित किया गया है, जो सुझाव प्राप्त होंगे उस पर अमल करते हुए अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी।
Read More: सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई घर की सुरक्षा

Facebook



