मेदिनीनगर, 17 फरवरी (भाषा) झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में गुजरात की एक विवाहिता संदिग्ध अवस्था में बुधवार को मृत मिली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका की पहचान 25 वर्षीय काजल कुमारी के तौर पर हुई है। वह गुजरात के कलगांव की रहने वाली थी और अभिषेक पासवान से प्रेम विवाह कर यहां पलामू के अलीनगर में रह रही थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभिषेक पासवान के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है कि काजल कुमारी ने स्वयं फांसी लगाकर घर में आत्महत्या की है ।
इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की नहीं की गई है।
पुलिस ने मृतका के परिवार को घटना की सूचना दे दी है। मामले की छानबीन की जा रही है ।
भाषा सं. इन्दु
नोमान
नोमान