चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को कहा कि नियमों के उल्लंघन के लिए 200 से अधिक अधिकारियों, ज्यादातर ‘‘पटवारियों’’ के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: किसानों को सिंचाई के लिए बिजली विभाग ने थमा दिया घरेलू कनेक्शन, अब भेज रहे मनमाना बिजली बिल
चौटाला ने कहा कि किसी भी पटवारी (राजस्व अधिकारी), क्लर्क या किसी अन्य अधिकारी द्वारा जमीन का पंजीकरण करने के मामले में किसी भी परिस्थिति के तहत भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: धन कुबेर निकला CMHO कार्यालय में पदस्थ लिपिक, EOW ने दबिश देकर जब्त किया 45 लाख रुपए नगद और 9 लाख के गहने
उन्होंने कहा कि राजस्व के अन्य मामलों में किसी भी तरह की अनियमितता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: फर्जी किसानों ने सरकारी भूमि का पंजीयन कराकर बेचा धान, प्रशासन को लगाया लाखों रुपए का चूना