अंबाला, 18 जनवरी (भाषा) हरियाणा के अंबाला में रविवार सुबह कोहरे के बीच एक कार के गोलचक्कर से टकरा जाने के बाद एक नवविवाहित व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह हादसा अंबाला जिले के साहा गांव के पास हुआ।
पुलिस के अनुसार, अंबाला कैंट निवासी सिमरन सिंह यमुनानगर जिले के जगाधरी की ओर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने दंपति को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी आकांक्षा को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।
स्थानीय निवासियों का दावा है कि साहा गोलचक्कर पर न तो ‘रिफ्लेक्टर’ हैं और न ही चेतावनी के संकेत, जिसके कारण पहले भी वहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
भाषा
राखी गोला
गोला