गुरुग्राम (हरियाणा), दो जनवरी (भाषा) हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मेवात क्षेत्र में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और आतंक वित्तपोषण के मामले में पंजाब के संगरूर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी संदीप उर्फ सनी (22) ने खुलासा किया कि उसने आतंकी वित्तपोषण नेटवर्क के सरगना रिजवान के साथ 50,000 रुपये का लेन-देन किया था, जिसका कथित तौर पर एक विदेशी मादक पदार्थ गिरोह से संबंध था।
इसने कहा कि सोमवार को संदीप की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस उपाधीक्षक एवं एसआईटी के प्रमुख अभिमन्यु लोहान ने शुक्रवार को बताया कि संदीप विदेशी मादक पदार्थ गिरोह के सीधे संपर्क में था और मुख्य आरोपी रिजवान से उसके करीबी संबंध थे, जिसे पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने कहा कि पुलिस को रिजवान के बैंक खाते से संदीप को 50,000 रुपये के हस्तांतरण का पता चला है।
इस संबंध में एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बताया था कि मुख्य आरोपी रिजवान को पिछले साल 26 नवंबर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल