Haryana TET Exam 2024 Date: अगर आप भी Haryana TET एग्जाम की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा HTET की एग्जाम डेट्स बीते बुधवार को घोषित कर दी गई है। HBSE HTET 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगातार दो दिनों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। अब बात आती है परीक्षा के समय की तो आइए जानते हैं Haryana TET Exam 2024 से जुड़ी सारी डिटेल्स..
7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 तक लेवल-3 की परीक्षा होगी।
8 दिसंबर को लेवल-2 व 1 की परीक्षा होगी, जिसमें लेवल-1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 तक होगी और लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी।
हरियाणा एग्जाम पैटर्न की बात करें तो हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाते हैं। वहीं, इन सवालों को हल करने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही जवाब पर 1 अंक मिलते हैं और ध्यान रखें कि गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
जल्द शुरू होंगे पंजीकरण
HBSE बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, HTET 2024 के लिए पंजीकरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर शुरू होंगे। सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डालते हुए यादव ने कहा कि बोर्ड प्रश्नपत्रों पर क्यूआर कोड, अल्फ़ान्यूमेरिक और अन्य का फॉर्मूला अपनाएगा।
इस एक गलती से रद्द हो जाएगा आवेदन
डॉ. वीपी यादव ने बताया कि, परीक्षा केंद्रों पर हाई सिक्योरिटी कैमरे और जैमर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी किसी विशेष स्तर के लिए एक से अधिक आवेदन करता है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 408 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 2,29,223 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें से लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा में 47,700, लेवल-2 (टीजीटी) में 1,11,212 तथा लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा में 70,311 अभ्यर्थी बैठे थे।