हरियाणा : नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा : नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 8, 2022 / 07:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

जींद (हरियाणा), आठ मई (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के सदर थाना के अंतर्गत करीब एक पखवाड़ा पहले नाबालिग लड़की का कथित अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सदर थाना के अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति ने 20 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 अप्रैल से उसकी 17 वर्षीय बहन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है।

उन्होंने बताया कि सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान मलिकपुर गांव निवासी कृष्ण तथा उसके पिता रामकुमार का नाम सामने आया।

उन्होंने बताया कि सदर थाना पुलिस ने किशोरी को बरामद करने के साथ कृष्ण तथा उसके पिता रामकुमार को सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।प्रवक्ता ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।

भाषा सं. धीरज

धीरज