गुरुग्राम, 18 जनवरी (भाषा) हरियाणा के नूंह जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह घने कोहरे की वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए और उनमें आग लग गई, जिसमें एक ट्रक चालक सहित दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे हुई इस दुर्घटना के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और एक्सप्रेसवे पर यातायात बुरी तरह बाधित हो गया।
पुलिस ने बताया कि सबरस और गुढ़ी गांवों के बीच हुए हादसे के बाद लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उसने बताया कि अवरोधक हटाने और यातायात बहाल करने में कुल चार घंटे लगे।
चश्मदीदों ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब क्रशर ले जा रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया और घने कोहरे के कारण चार अन्य वाहन उससे टकरा गए।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के बाद बीच में खड़े दो ट्रकों में आग लग गई, जिससे ट्रक के चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।
उसने बताया कि मृतकों की पहचान राजस्थान के सीकर निवासी ट्रक चालक राकेश (33) और उनके सहायक राजस्थान के अलवर निवासी देशराज (28) के तौर पर की गई है। हादसे में बजरी से लदे दोनों वाहन भी आग में क्षतिग्रस्त हो गए।
मामले की जांच कर रहे सहायक उपनिरीक्षक देवकी नंदन ने बताया, ‘‘हमने शवों को शवगृह भिजवा दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।’’
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश