स्वास्थ्य विभाग ने लागू किया ड्रेस कोड, जींस, टी-शर्ट, क्राप टॉप सहित इन कपड़ों पर पाबंदी, हेयर स्टाइल तय

स्वास्थ्य विभाग ने लागू किया ड्रेस कोड, जींस, टी-शर्ट, क्राप टॉप सहित इन कपड़ों पर पाबंदी! Health department implemented dress code

  •  
  • Publish Date - February 11, 2023 / 01:04 AM IST,
    Updated On - February 11, 2023 / 05:45 AM IST

चंडीगढ़: Health department implemented dress code हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत कर्मियों को विशेष वर्दी सहित ड्रेस कोड का अनुपालन करना होगा। मंत्री ने कहा कि वर्दी का डिजाइन अपने अंतिम चरण में है।

Read More: Aaj Ka Rashifal: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव, पलभर में हो जाएंगे मालामाल

Health department implemented dress code विज ने कहा, ‘‘जब आप निजी अस्पताल में जाते हैं तो एक भी कर्मी आपको बिना वर्दी नहीं दिखता, जबकि सरकारी अस्पताल में मरीजों और कर्मचारियों में अंतर करना मुश्किल होता है।’’ उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड लागू करने से अस्पतालों के काम काज में सुधार आएगा।

Read More: शिवराज के PWD मंत्री के विवादित बोल, बुंदेली में बोलते हुए कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- ‘सरकार तो बनने नैया सो भैया कित्ते में बिक हो’

मंत्री ने कहा कि अस्पतालों को उनके कर्मचारियों के लिए कुछ नियम और शर्तें बनाने की जरूरत है और ड्रेस कोर्ड इसका आवश्यक हिस्सा है जो संगठन को ‘पेशेवर स्वरूप’ प्रदान करता है। उन्होंने कहा, काम के दौरान खासतौर पर अस्पतालों में ‘‘ तरह-तरह की केस सज्जा, भारी गहने, मेकअप और लंबे नाखून’’ अस्वीकार्य है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक