Hearing postponed in 27% OBC reservation case
इंदौर: बिल्डर सुरेंद्र संघवी, प्रतीक संघवी के घर सर्चिंग पूरी
भूमाफिया दीपक मद्दा के घर सर्चिंग पूरी
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की थी सर्चिंग
सर्चिंग में 250 करोड़ की अवैध संपत्ति के कागजात
91 लाख की नगदी रुपए किए बरामद
ED ने ट्वीट कर कार्रवाई की दी जानकारी
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 'डेमोक्रेसी इन कोमा: साइलेंस्ड वॉयस ऑफ वुमन विक्टिम्स इन बंगाल' पुस्तक का विमोचन किया।
एक तरफ हम कहते हैं कि भारत लोकतंत्र की जननी है। दूसरी ओर ममता जी की कार्यशैली विपक्ष को चुप कराने की है...ममता जी को यह पसंद नहीं आया कि भाजपा बंगाल में इतनी तेजी से कैसे आगे बढ़ रही है और इन्होंने अटैक करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने मुझे नहीं बख्शा तो आम आदमी के साथ क्या व्यवहार करते होंगे: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा
हमारी पार्टी की एक-दूसरे से मिलने के बाद चीजों पर चर्चा करने की रणनीति है। अगर हम आपको सब कुछ बता देंगे, तो क्या रहेगा?: कल कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले अपने आवास पर एक बैठक करने के बाद कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, बेंगलुरु
कोरबा-
नगदी रकम जेवर समेत लाखों का सामान ले भागे चोर
मोबाइल के गायब होने पर लगी चोरी की भनक
नशीली दवा का छिड़काव कर चोरी की जताई जा रही आशंका
उरगा थाना क्षेत्र के भिलाई खुर्द की है घटना
पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच में जुटी
ग्वालियर-
नगर निगम परिषद की बैठक
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक का बयान
ननि में एक ही अधिकारी कई समय से पदस्थ है
बाबू को एडिशनल कमिश्नर तक बना दिया जाता है
हद हो गई, किस तरह से नगर निगम चल रही है
66 पार्षदों में एक पार्षद भी ये नहीं कह सकता है
वो निगम के कामों से संतुष्ट है
मेरा सभापति से आग्रह है, ऐसी स्थिति निर्मित करें
जिससे किसी पार्षद को भीख न मांगना पड़े - पाठक
उस समय भाजपा की सरकार थी और भाजपा 15 साल बाद मगरमच्छ के आंसू बहा रही है। भाजपा सरकार को मजबूत केस बनाना चाहिए था जिससे कोई भी दोषी बरी न हो पाता। तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और तब के भाजपा के नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए कि उनकी गलती से बम धमाके से आरोपी रिहा हो गए: राजस्थान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
उस समय भाजपा की सरकार थी और भाजपा 15 साल बाद मगरमच्छ के आंसू बहा रही है। भाजपा सरकार को मजबूत केस बनाना चाहिए था जिससे कोई भी दोषी बरी न हो पाता। तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और तब के भाजपा के नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए कि उनकी गलती से बम धमाके से आरोपी रिहा हो गए:… https://t.co/4hosfFq1dY pic.twitter.com/SRQaj3xgo9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन और परिवहन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रूकेगा। खनिज विभाग के बैरियर्स में हाईटैक डिवाइस लगाई जा रही है। बैरियर्स में स्कैनिंग के बाद सिर्फ वैध वाहन ही पास हो सकेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को स्वीकृति दी है।
सभी एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि कांग्रेस पार्टी आगे है, किसी ने भाजपा को बहुमत नहीं दिया। कर्नाटक में इस बार हमारी रणनीति का एक ही सिद्धांत था कि ये स्थानीय चुनाव हैं, प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव नहीं हैं। हमने हमारी रणनीति को वोकल फॉर लोकल बनाया और इसलिए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, दिल्ली
सभी एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि कांग्रेस पार्टी आगे है, किसी ने भाजपा को बहुमत नहीं दिया। कर्नाटक में इस बार हमारी रणनीति का एक ही सिद्धांत था कि ये स्थानीय चुनाव हैं, प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव नहीं हैं। हमने हमारी रणनीति को वोकल फॉर लोकल बनाया और इसलिए कांग्रेस की जीत… pic.twitter.com/FUwpPE0baR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
इमरान खान को सभी मामलों में जमानत मिली और 9 मई के बाद दर्ज किसी भी मामले में उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया गया: पाकिस्तान की ARY न्यूज और समा टीवी की रिपोर्ट
इमरान खान को सभी मामलों में जमानत मिली और 9 मई के बाद दर्ज किसी भी मामले में उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया गया: पाकिस्तान की ARY न्यूज और समा टीवी की रिपोर्ट pic.twitter.com/3vGz02iVfc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
जनता शांति चाहती है और कानून व्यवस्था ठीक रखने के लिए जीरो टॉलरेंस बहुत जरूरी है। कानून व्यवस्था हमेशा बरकरार रहनी चाहिए, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, अगरतला
जनता शांति चाहती है और कानून व्यवस्था ठीक रखने के लिए जीरो टॉलरेंस बहुत जरूरी है। कानून व्यवस्था हमेशा बरकरार रहनी चाहिए, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, अगरतला pic.twitter.com/cG9NSLWxUq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
उत्तर प्रदेश: लखनऊ नगर निगम के शिवरी कूड़ा प्लांट में आग लगने की घटना सामने आई। दमकल अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार यादव ने बताया, "हमें सुबह करीब 10:45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। हमने तुरंत 2 गाड़ियों को रवाना किया। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। कूड़े का प्लांट होने की वजह से कई बार रिएक्शन की वजह से आग लग जाती है और कई बार मजदूर बीड़ी पीकर फेंक देते हैं तो उस वजह से भी आग लग जाती है।"
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' के निर्माताओं की याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है। याचिका में फिल्म पर बैन लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।
Central Board of Secondary Education (CBSE) class 10 exam results announced. pic.twitter.com/DexRlItgcP
— ANI (@ANI) May 12, 2023
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होटल रेडिसन ब्लू रुद्रपुर में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "आप लोगों ने जो सुझाव दिए हैं उन पर त्वरित काम किया जाएगा और समस्याओं का समाधान किया जाएगा। ये बैठक एक नया अनुभव रहा।"
हम कानूनी कार्रवाई करेंगे क्योंकि वे मुझे और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, चूंकि हमने उसकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं, इसलिए वह ये आधारहीन आरोप लगा रही है: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर असित कुमार मोदी
पीएम आवास योजना गरीबों के साथ ही महिला सशक्तिकरण को भी ताकत दे रही है। पिछले 9 सालों में करीब 4 करोड़ पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं, जिसमें से 70% घर महिला लाभार्थियों के नाम पर हैं। ये वह बहनें हैं जिनके नाम पर पहली बार कोई प्रॉपर्टी रजिस्टर हुई है: PM मोदी
मोदी जी और भाजपा कन्फ्यूज हो गए थे और वे अपनी ध्रुवीकरण की रणनीति से एजेंडा बदलना चाहते थे लेकिन लोगों ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया...एक बात स्पष्ट है कि भाजपा ने हार मान ली है...हर कोई जहां चाहे वहां जाने के लिए स्वतंत्र है: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, बंगलुरु
मैं सभी लाभार्थियों को एक बार फिर बहुत बहुत बधाई देता हूं, विशेष तौर पर उन बहनों को जिन्हें आज अपना पक्का घर मिला है। गुजरात में फिर से भाजपा सरकार बने कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन विकास ने जो गति पकड़ी है उसे देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है: PM मोदी
हम बहुमत के साथ जीतेंगे...एक साल उन्होंने(कांग्रेस) शासन किया जो एक गठबंधन सरकार थी वे बुरी तरह विफल रहे। डी.के. शिवकुमार को कल तक 141 सीटों के बारे में सोचकर खुश रहने दो: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बेंगलुरु
यह दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के बाद से माता-पिता द्वारा हिंदी को शिक्षा की भाषा के रूप में नजरअंदाज करते हुए अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने की ओर झुकाव शुरू हुआ। यह बड़े सौभाग्य की बात है कि आज सरकार मातृभाषा में शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठा रही है: PM मोदी
गूगल से छात्रों को आंकड़ें मिल सकते हैं लेकिन निर्णय तो खुद ही लेना पड़ता है। एक गुरु ही छात्र को सीखा सकता है कि वे अपनी जानकारियों का सही उपयोग कैसे करें। तकनीक से जानकारी मिल सकती है लेकिन सही दृष्टिकोण शिक्षक ही दे सकता है: पीएम मोदी, गांधीनगर
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 में स्टेट-वाइज रिजल्ट की अगर बात करें तो इस बार 99.91 प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम टॉप पर है. जबकि बेंगलुरु और चेन्नई क्रमश: 98.64%, 97.40% के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है. दिल्ली वेस्ट (93.24%) और दिल्ली ईस्ट (91.50%) क्रमश: चौथे और छठवें नंबर पर है.
UGC ने सभी स्तरों पर उच्च शिक्षा योग्यता की पारदर्शिता और तुलनात्मकता को सुविधाजनक बनाने के लिए 'राष्ट्रीय उच्च शिक्षा योग्यता ढांचा (NHEQF)' तैयार किया है: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
UGC has formulated the 'National Higher Education Qualification Framework (NHEQF)' to facilitate transparency and comparability of Higher Education Qualification at all levels: University Grants Commission (UGC) pic.twitter.com/pFFzQaKTB5
— ANI (@ANI) May 12, 2023
पता नहीं 'द केरल स्टोरी' को क्यों बैन किया जा रहा है, यह फिल्म समाज के जो वास्तविक चित्र हैं जो घटनाएं घटित हुई हैं उस पर बनी है। इस फिल्म से समाज को दशा मिलेगी, बच्चें सतर्क होंगे। कलाकारों पर बैन लगाना उचित नहीं है: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ
मैं बहुत खुश हूं कि 'द केरल स्टोरी' को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है...हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, लखनऊ
गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में पहुंचे।
गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में पहुंचे। pic.twitter.com/QBfPaRrzTj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
CBSE 10th, 12th Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका।
स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।
India Live News 12 May 2023 Friday: मध्य प्रदेश में 27% OBC आरक्षण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। मध्य प्रदेश के 27% OBC आरक्षण पर सुनवाई टल गई है। पक्षकारों को नोटिस सर्व ना हो पाने के चलते आज सुनवाई नहीं हो पाई। बता दें राज्य सरकार की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब के लिए समय दिया।
SC decision on OBC reservation: अब इस मामले में समर वेकेशन के बाद होगी सुनवाई होगी। ऐसा माना जा रहा है कि OBC आरक्षण पर सुनवाई 4 जुलाई को हो सकती है। बता दें 27% OBC आरक्षण मामले में हाईकोर्ट की बजाय सुप्रीम कोर्ट में सुने जाने की मांग लगाई गई याचिकाओं में की गई थी।
इंदौर: बिल्डर सुरेंद्र संघवी, प्रतीक संघवी के घर सर्चिंग पूरी
भूमाफिया दीपक मद्दा के घर सर्चिंग पूरी
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की थी सर्चिंग
सर्चिंग में 250 करोड़ की अवैध संपत्ति के कागजात
91 लाख की नगदी रुपए किए बरामद
ED ने ट्वीट कर कार्रवाई की दी जानकारी
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 'डेमोक्रेसी इन कोमा: साइलेंस्ड वॉयस ऑफ वुमन विक्टिम्स इन बंगाल' पुस्तक का विमोचन किया।
एक तरफ हम कहते हैं कि भारत लोकतंत्र की जननी है। दूसरी ओर ममता जी की कार्यशैली विपक्ष को चुप कराने की है...ममता जी को यह पसंद नहीं आया कि भाजपा बंगाल में इतनी तेजी से कैसे आगे बढ़ रही है और इन्होंने अटैक करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने मुझे नहीं बख्शा तो आम आदमी के साथ क्या व्यवहार करते होंगे: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा
हमारी पार्टी की एक-दूसरे से मिलने के बाद चीजों पर चर्चा करने की रणनीति है। अगर हम आपको सब कुछ बता देंगे, तो क्या रहेगा?: कल कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले अपने आवास पर एक बैठक करने के बाद कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, बेंगलुरु
कोरबा-
नगदी रकम जेवर समेत लाखों का सामान ले भागे चोर
मोबाइल के गायब होने पर लगी चोरी की भनक
नशीली दवा का छिड़काव कर चोरी की जताई जा रही आशंका
उरगा थाना क्षेत्र के भिलाई खुर्द की है घटना
पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच में जुटी
ग्वालियर-
नगर निगम परिषद की बैठक
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक का बयान
ननि में एक ही अधिकारी कई समय से पदस्थ है
बाबू को एडिशनल कमिश्नर तक बना दिया जाता है
हद हो गई, किस तरह से नगर निगम चल रही है
66 पार्षदों में एक पार्षद भी ये नहीं कह सकता है
वो निगम के कामों से संतुष्ट है
मेरा सभापति से आग्रह है, ऐसी स्थिति निर्मित करें
जिससे किसी पार्षद को भीख न मांगना पड़े - पाठक
उस समय भाजपा की सरकार थी और भाजपा 15 साल बाद मगरमच्छ के आंसू बहा रही है। भाजपा सरकार को मजबूत केस बनाना चाहिए था जिससे कोई भी दोषी बरी न हो पाता। तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और तब के भाजपा के नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए कि उनकी गलती से बम धमाके से आरोपी रिहा हो गए: राजस्थान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
उस समय भाजपा की सरकार थी और भाजपा 15 साल बाद मगरमच्छ के आंसू बहा रही है। भाजपा सरकार को मजबूत केस बनाना चाहिए था जिससे कोई भी दोषी बरी न हो पाता। तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और तब के भाजपा के नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए कि उनकी गलती से बम धमाके से आरोपी रिहा हो गए:… https://t.co/4hosfFq1dY pic.twitter.com/SRQaj3xgo9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन और परिवहन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रूकेगा। खनिज विभाग के बैरियर्स में हाईटैक डिवाइस लगाई जा रही है। बैरियर्स में स्कैनिंग के बाद सिर्फ वैध वाहन ही पास हो सकेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना को स्वीकृति दी है।
सभी एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि कांग्रेस पार्टी आगे है, किसी ने भाजपा को बहुमत नहीं दिया। कर्नाटक में इस बार हमारी रणनीति का एक ही सिद्धांत था कि ये स्थानीय चुनाव हैं, प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव नहीं हैं। हमने हमारी रणनीति को वोकल फॉर लोकल बनाया और इसलिए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, दिल्ली
सभी एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि कांग्रेस पार्टी आगे है, किसी ने भाजपा को बहुमत नहीं दिया। कर्नाटक में इस बार हमारी रणनीति का एक ही सिद्धांत था कि ये स्थानीय चुनाव हैं, प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव नहीं हैं। हमने हमारी रणनीति को वोकल फॉर लोकल बनाया और इसलिए कांग्रेस की जीत… pic.twitter.com/FUwpPE0baR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
इमरान खान को सभी मामलों में जमानत मिली और 9 मई के बाद दर्ज किसी भी मामले में उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया गया: पाकिस्तान की ARY न्यूज और समा टीवी की रिपोर्ट
इमरान खान को सभी मामलों में जमानत मिली और 9 मई के बाद दर्ज किसी भी मामले में उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया गया: पाकिस्तान की ARY न्यूज और समा टीवी की रिपोर्ट pic.twitter.com/3vGz02iVfc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
जनता शांति चाहती है और कानून व्यवस्था ठीक रखने के लिए जीरो टॉलरेंस बहुत जरूरी है। कानून व्यवस्था हमेशा बरकरार रहनी चाहिए, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, अगरतला
जनता शांति चाहती है और कानून व्यवस्था ठीक रखने के लिए जीरो टॉलरेंस बहुत जरूरी है। कानून व्यवस्था हमेशा बरकरार रहनी चाहिए, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, अगरतला pic.twitter.com/cG9NSLWxUq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
उत्तर प्रदेश: लखनऊ नगर निगम के शिवरी कूड़ा प्लांट में आग लगने की घटना सामने आई। दमकल अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार यादव ने बताया, "हमें सुबह करीब 10:45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। हमने तुरंत 2 गाड़ियों को रवाना किया। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। कूड़े का प्लांट होने की वजह से कई बार रिएक्शन की वजह से आग लग जाती है और कई बार मजदूर बीड़ी पीकर फेंक देते हैं तो उस वजह से भी आग लग जाती है।"
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' के निर्माताओं की याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है। याचिका में फिल्म पर बैन लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।
Central Board of Secondary Education (CBSE) class 10 exam results announced. pic.twitter.com/DexRlItgcP
— ANI (@ANI) May 12, 2023
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होटल रेडिसन ब्लू रुद्रपुर में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "आप लोगों ने जो सुझाव दिए हैं उन पर त्वरित काम किया जाएगा और समस्याओं का समाधान किया जाएगा। ये बैठक एक नया अनुभव रहा।"
हम कानूनी कार्रवाई करेंगे क्योंकि वे मुझे और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, चूंकि हमने उसकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं, इसलिए वह ये आधारहीन आरोप लगा रही है: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर असित कुमार मोदी
पीएम आवास योजना गरीबों के साथ ही महिला सशक्तिकरण को भी ताकत दे रही है। पिछले 9 सालों में करीब 4 करोड़ पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं, जिसमें से 70% घर महिला लाभार्थियों के नाम पर हैं। ये वह बहनें हैं जिनके नाम पर पहली बार कोई प्रॉपर्टी रजिस्टर हुई है: PM मोदी
मोदी जी और भाजपा कन्फ्यूज हो गए थे और वे अपनी ध्रुवीकरण की रणनीति से एजेंडा बदलना चाहते थे लेकिन लोगों ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया...एक बात स्पष्ट है कि भाजपा ने हार मान ली है...हर कोई जहां चाहे वहां जाने के लिए स्वतंत्र है: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, बंगलुरु
मैं सभी लाभार्थियों को एक बार फिर बहुत बहुत बधाई देता हूं, विशेष तौर पर उन बहनों को जिन्हें आज अपना पक्का घर मिला है। गुजरात में फिर से भाजपा सरकार बने कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन विकास ने जो गति पकड़ी है उसे देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है: PM मोदी
हम बहुमत के साथ जीतेंगे...एक साल उन्होंने(कांग्रेस) शासन किया जो एक गठबंधन सरकार थी वे बुरी तरह विफल रहे। डी.के. शिवकुमार को कल तक 141 सीटों के बारे में सोचकर खुश रहने दो: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बेंगलुरु
यह दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के बाद से माता-पिता द्वारा हिंदी को शिक्षा की भाषा के रूप में नजरअंदाज करते हुए अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने की ओर झुकाव शुरू हुआ। यह बड़े सौभाग्य की बात है कि आज सरकार मातृभाषा में शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठा रही है: PM मोदी
गूगल से छात्रों को आंकड़ें मिल सकते हैं लेकिन निर्णय तो खुद ही लेना पड़ता है। एक गुरु ही छात्र को सीखा सकता है कि वे अपनी जानकारियों का सही उपयोग कैसे करें। तकनीक से जानकारी मिल सकती है लेकिन सही दृष्टिकोण शिक्षक ही दे सकता है: पीएम मोदी, गांधीनगर
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 में स्टेट-वाइज रिजल्ट की अगर बात करें तो इस बार 99.91 प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम टॉप पर है. जबकि बेंगलुरु और चेन्नई क्रमश: 98.64%, 97.40% के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है. दिल्ली वेस्ट (93.24%) और दिल्ली ईस्ट (91.50%) क्रमश: चौथे और छठवें नंबर पर है.
UGC ने सभी स्तरों पर उच्च शिक्षा योग्यता की पारदर्शिता और तुलनात्मकता को सुविधाजनक बनाने के लिए 'राष्ट्रीय उच्च शिक्षा योग्यता ढांचा (NHEQF)' तैयार किया है: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
UGC has formulated the 'National Higher Education Qualification Framework (NHEQF)' to facilitate transparency and comparability of Higher Education Qualification at all levels: University Grants Commission (UGC) pic.twitter.com/pFFzQaKTB5
— ANI (@ANI) May 12, 2023
पता नहीं 'द केरल स्टोरी' को क्यों बैन किया जा रहा है, यह फिल्म समाज के जो वास्तविक चित्र हैं जो घटनाएं घटित हुई हैं उस पर बनी है। इस फिल्म से समाज को दशा मिलेगी, बच्चें सतर्क होंगे। कलाकारों पर बैन लगाना उचित नहीं है: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ
मैं बहुत खुश हूं कि 'द केरल स्टोरी' को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है...हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, लखनऊ
गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में पहुंचे।
गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में पहुंचे। pic.twitter.com/QBfPaRrzTj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
CBSE 10th, 12th Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका।
स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।