राजस्थान के अनेक भागों में बीते चौबीस घंटे में जमकर बारिश हुई है।
बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है।
Cyclone Montha Update: जयपुर: चक्रवात ‘मोंथा’ और एक परिसंचरण तंत्र के असर से राजस्थान के अनेक भागों में बीते चौबीस घंटे में भारी से अति भारी बारिश हुई है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार इस समय बंगाल की खाड़ी में एक तीव्र चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ आंध्र प्रदेश तट के पास बना हुआ है। एक अवदाब मध्य अरब सागर की खाड़ी में तथा परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान व आसपास क्षेत्र के ऊपर स्थित है।
इसके चलते पिछले 24 घंटों में दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक 130 मिलीमीटर बारिश नैनवा, बूंदी में दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बादल छाए रहे। मौसम में इस बदलाव से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है।
Cyclone Montha Update: मौसम केंद्र के अनुसार उदयपुर, कोटा संभाग व आसपास के जिलों में आज भी कहीं-कहीं भारी बारिश व अजमेर, जयपुर और भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 29 अक्टूबर से वृद्धि होगी, हालांकि दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी 4-5 दिन हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं एक और नया पश्चिमी विक्षोभ तीन नवंबर को पुनः सक्रिय होने से पश्चिमी व पूर्वी भागों में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है।
चक्रवात मोंथा बंगाल की खाड़ी में बना एक तीव्र चक्रवाती तूफान है, जिसने आंध्र प्रदेश तट के पास पहुंचकर राजस्थान सहित कई राज्यों के मौसम को प्रभावित किया है।
चक्रवात मोंथा का राजस्थान पर क्या असर पड़ा है?
चक्रवात मोंथा के असर से दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है।
चक्रवात मोंथा की वजह से बारिश कब तक जारी रहेगी?
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात मोंथा के प्रभाव से दक्षिणी राजस्थान में अगले 4-5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
किन जिलों में चक्रवात मोंथा का सबसे ज्यादा असर है?
उदयपुर, कोटा, बूंदी, अजमेर और जयपुर जिले में चक्रवात मोंथा का सबसे अधिक प्रभाव देखा जा रहा है।
क्या चक्रवात मोंथा से किसी तरह का अलर्ट जारी किया गया है?
हाँ, मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।