नई दिल्ली: युद्धविराम के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की। बताया जा रहा है कि अखनूर, सुंदरबनी, मनकोट समेत कई सेक्टरों में भारी गोलाबारी की है। वहीं एक संदिग्ध ड्रोन को लेकर कश्मीर के बारामूला जिले में धमाका हुआ है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुष्टि की है कि कश्मीर के श्रीनगर में कई विस्फोट हुए हैं। लालचौक, बीबी कैंट एरिया और सफापोरा में विस्फोट हुए हैं। कृपया सावधानी बरतें। इधर सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए बीएसएफ को खुली छूट दी गई है। इसे लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि ‘आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं।
#BREAKING: Multiple Explosions reported across Srinagar in Kashmir, J&K Police confirms. Lalchowk, BB Cantt Area and Safapora. Please take precautions.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 10, 2025
आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 घंटे पहले एक बड़ी खबर दी थी। ट्रंप ने दावा किया है कि लंबी बातचीत और मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान ने युद्धविराम पर सहमति जताई थी। इसको लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में हुई लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को कॉमन सेंस और बेहतरीन बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए बधाई। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!’