मोरबी (गुजरात)। गुजरात में 600 करोड़ रुपये मूल्य की 120 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को यहां स्थित एक अदालत ने मंगलवार को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ः कॉलेज में चाकूबाजी, सीनियर ने जूनियर छात्र पर किया चाकू से हमला, जांच में जुटी पुलिस
एटीएस ने यह कहते हुए मुख्तार हुसैन, समसुद्दीन हुसैनमियां सैयद और गुलाम हुसैन उमर बगदाद की 14 दिन की हिरासत मांगी थी कि उसे आरोपियों से मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े एक पाकिस्तानी गिरोह द्वारा समुद्री रास्ते से भारत में भेजे गए नशीले पदार्थों के सिलसिले में पूछताछ करनी है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में हुआ घोटाला, मजदूरों के बना दिए दो-दो जॉब कार्ड, रोजगार सहायक ने भाई की मदद से गबन किए पैसे
विशेष एनडीपीएस अदालत के न्यायाधीश एनडी ओजा ने सोमवार को पकड़े गए तीनों आरोपियों को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।