हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर ट्रैक्टर पर गिरा, चालक की मौत

हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर ट्रैक्टर पर गिरा, चालक की मौत

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 04:20 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 04:20 PM IST

जयपुर, एक जुलाई (भाषा) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर एक खेत में एक ट्रैक्टर पर जा गिरा जिससे गाड़ी के चालक की मौत हो गई।

थानाधिकारी नरपत राम ने बताया कि घटना बिलौटा गांव की है और हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर ट्रैक्टर पर गिरने उसमें आग लग गई जिससे चालक देवराज (17) की मौत हो गई।

राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस बाबत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा कुंज पृथ्वी नोमान

नोमान