हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस नेता का आरोप, कोविड-19 केन्द्रों में घटिया गुणवत्ता का भोजन परोस रही सरकार

हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस नेता का आरोप, कोविड-19 केन्द्रों में घटिया गुणवत्ता का भोजन परोस रही सरकार

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 01:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 14 सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने सोमवार को कहा कि कोविड देखभाल केन्द्रों में हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से खराब व्यवस्था के चलते रोगियों पर बुरा असर पड़ रहा है।

राज्य के पूर्व मंत्री शर्मा ने यहां जारी बयान में कहा कि ऑनलाइन वायरल हुईं वीडियो में दिख रहा है कि कई कोविड देखभाल केन्द्रों में रोगियों को घटिया गुणवत्ता का भोजन परोसा जा रहा है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शर्मा ने कहा, ”कोविड केन्द्रों की तस्वीरें चौंकाने वाली हैं और इनसे जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है। डर का माहौल है। ऐसी वीडियो और तस्वीरों को देखकर लोग अपनी बीमारी को छिपाएंगे।”

भाषा जोहेब उमा

उमा