नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने अपने बेटे और अभिनेता ऋतिक रोशन के लिए उनके 52वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा संदेश लिखा।
राकेश रोशन ने ऋतिक को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘हर साल मेरा प्यार तुम्हारे लिए बढ़ता जा रहा है।’
राकेश ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऋतिक के एक प्रशंसक द्वारा एडिट की गई एक तस्वीर साझा की, जिसमें बालक ऋतिक अपने पिता को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘डुग्गू, हर साल मेरा प्यार तुम्हारे लिए बढ़ता जा रहा है। जन्मदिन मुबारक!’
उन्होंने फोटो बनाने वाले ‘आर्ट ऑफ रोशन्स’ को भी पोस्ट में धन्यवाद दिया।
ऋतिक रोशन की हालिया फिल्म ‘वॉर 2’ है, जो अगस्त 2025 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था। यह 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ का दूसरा भाग है। फिल्म में ऋतिक के अलावा कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में थे।
भाषा प्रचेता सुरभि
सुरभि