बड़ी खबर! गुजरात के रासायनिक फैक्टरी में बड़ा विस्फोट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Huge explosion in chemical factory of Gujarat, painful death of 6 workers

  •  
  • Publish Date - April 11, 2022 / 09:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

भरूच । explosion in chemical factory of Gujarat: गुजरात (Gujarat) के भरूच (Bharuch ) जिले के दहेज औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री (Explosion in chemical factory) में रविवार देर रात हुए विस्फोट में 6 श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में तड़के करीब तीन बजे हुई।पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

read more: इस विभाग के दो अफसरों ने तो हद ही कर दी, पुल को तोड़कर लोहा ले गए घर, पुलिस ने 8 लोगों को दबोचा

explosion in chemical factory of Gujarat: मिली जानकारी के अनुसार ये आर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री थी। रिएक्टर में विस्फोट की वजह से फैक्ट्री में आग लग गई थी। रिएक्टर के पास काम करने वाले सभी छह श्रमिकों की मौत हो गई। इनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आग पर भी काबू पा लिया गया है।”

read more: IPL 2022 : लखनऊ की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, राजस्थान ने महज तीन रनों से जीता मुकाबला
घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल एवं पुलिस विभाग मौके पर पहुंच बचाव कार्यो में जुट गए थे। इस मामले में अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है।