सुहागरात पर दुल्हन की डिमांड सुनकर दंग रह गया दूल्हा, ससुराल वाले भी बोले ऐसा कौन करता है?

Husband Shocked on Suhagrat मामला पति, पत्नी और वो का है, लेकिन पति, पत्नी और वो के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि मामला थाने तक जा पहुंचा

  •  
  • Publish Date - October 16, 2022 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

The groom demanded this thing from the bride in the mandap

कनौज: Husband Shocked on Suhagrat प्रदेश के कन्नौज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल मामला पति, पत्नी और वो का है, लेकिन पति, पत्नी और वो के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि मामला थाने तक जा पहुंचा और अब पुलिस केस सुलझाने में लगी है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाने में लगी हुई है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: बदले की भावना से नहीं होता ED का इस्तेमाल, अपना काम करने के लिए स्वतंत्र है एजेंसी : निर्मला सीतारमण 

Husband Shocked on Suhagrat मिली जानकारी के अनुसार घटना 10 अक्टूबर की है, जब एक महिला के पति ने उसकी दूसरे युवक से शादी कर दी। बताया गया कि दो साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था और दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन महिला के परिवार वाले चाहते थे कि किसी और से उसकी शादी करा दी जाए। इसके बाद परिवार वालों ने दूसरे शख्स से उसकी शादी करवा दी।

Read More: मेष, धनु और मीन सहित इन पांच राशियों की धनतेरस के दिन से बदल जाएगी तकदीर, बनेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

शादी हो गई, विदाई भी हो गया और महिला अपने दूसरे पति के घर पहुंच गई। यहां सभी रस्मों रिवाज निभाया गया। लेकिन मामला देर रात बिगड़ गया, जब सुहागरात के दौरान महिला ने अपने दूसरे पति से ऐसी डिमांड कर दी कि युवक के होश उड़ गए। युवती सुहागरात पर इस बात की जिद में अड़ गई थी कि उसे पहले पति के पास जाना है। जैसे तैसे युवती को उसके प​हले पति के पास भेजा गया, लेकिन मामला तब तक थाने पहुंच चुका था।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक