हैदराबाद में एक महिला ने अपनी बेटी को इमारत की चौथी मंजिल से फेंका

हैदराबाद में एक महिला ने अपनी बेटी को इमारत की चौथी मंजिल से फेंका

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 03:57 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 03:57 PM IST

हैदराबाद, 16 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद में 37 वर्षीय एक महिला ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ कथित तौर पर झगड़े के बाद अपनी आठ वर्षीय बेटी को एक आवासीय इमारत की चौथी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मलकाजगिरि पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर को हुई, जिसके परिणामस्वरूप लड़की की मौत हो गई।

अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि निजी कर्मचारी के रूप में काम करने वाली महिला रविवार रात से अपने परिवार के सदस्यों के साथ हुए झगड़ों के बाद ‘‘मानसिक रूप से परेशान’’ थी। उसने सोमवार को अपनी बेटी को इमारत की चौथी मंजिल पर ले जाकर नीचे फेंक दिया।

इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा तान्या गोला

गोला