Ahmedabad Plane Crash Story: ‘मन में कितना दुख है बता नहीं सकता’, विमान हादसे के बाद रेस्क्यू में मदद करने वाले स्टूडेंट्स प्रिंस का बयान सुन आप भी हो जाएंगे हैरान

Ahmedabad Plane Crash Story: विमान के हॉस्टल बिल्डिंग पर क्रैश होने के बाद प्रिंस ने वहां से डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स को बचाया और अस्पताल

Ahmedabad Plane Crash Story/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अहमदाबाद में गुरूवार की दोपहर एयर इंडिया का एक विमान टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया।
  • हादसे के दौरान विमान में 12 क्रू मेंबर्स और 230 यात्रियों समेत कुल 242 लोग सवार थे।
  • इस भयानक हादसे में 241 लोगों कोई दर्दनाक मौत हो गई।

अहमदाबाद: Ahmedabad Plane Crash Story: गुजरात के अहमदाबाद में गुरूवार की दोपहर एक दिल को झखझोर कर रख देने वाली दुर्घटना हुई। यहां एयर इंडिया का एक विमान टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया। हादसे के दौरान विमान में 12 क्रू मेंबर्स और 230 यात्रियों समेत कुल 242 लोग सवार थे। इस भयानक हादसे में 241 लोगों कोई दर्दनाक मौत हो गई और एक शख्स जिंदा बच गया। यह हादसा इसलिए और भी ज्यादा दुखद है क्योंकि, प्लेन जिस बिल्डिंग पर क्रैश हुआ वो बीजे मेडिकल हॉस्टल की बिल्डिंग है और इसमें में नर्सिंग के छात्र रहते थे। जब हादसा हुआ तब छात्र मेस में खाना खा रहे थे। इस हादसे के बाद पूरे मेस में अफरा तफरी मच गई। कई छात्र घायल हुए हैं और कई छात्रों की मौत भी हुई है। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 265 है।

यह भी पढ़ें: Covid-19 Cases In Gwalior: एमपी के इस शहर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार.. 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज, मेडिकल कॉलेज के 2 जूनियर डॉक्टर भी शामिल 

प्रिंस ने बताई हादसे की कहानी

Ahmedabad Plane Crash Story: इस हादसे के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया था। राहत और बचाव दल के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए थे। इन्ही सब के बीच एक ऐसा शख्स भी था, जो दुखी और भारी मन से अपने दोस्तों की लाशें उठा रहा था। हम बात कर रहे हैं बीजे मेडिकल हॉस्टल में रहने वाले प्रिंस की। विमान के हॉस्टल बिल्डिंग पर क्रैश होने के बाद प्रिंस ने वहां से डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स को बचाया और अस्पताल पहुंचाने में मदद की, लेकिन जब प्रिंस से इस मामले में बात की गई तो वो भावुक हो गया।

यह भी पढ़ें: Vijay Rupani 1206 Connection: विजय रूपणी ने 12 जून को ही क्यों तय किया लंदन जाने के लिए? बेहद गहरा कनेक्शन है 1206 से

प्रिंस ने अपने हाथों से उठाई दोस्तों की बॉडी

Ahmedabad Plane Crash Story: प्रिंस ने IBC24 से बात करते हुए कहा कि, मैं बता नहीं सकता की मन में कितना दुख है। प्रिंस ने आगे बताया कि, जब हादसा हुआ उस समय स्टूडेंट्स खाना खा रहे थे। मैं और मेरे दोस्त भी यहीं मौजूद थे। अचानक हुए हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। हमने सबसे पहले मेस से सिलेंडर बाहर निकाले नहीं तो और ब्लास्ट होते। इसके बाद हमने रेस्क्यू कार्य में मदद की और 15 लोगों के शव हमने बिल्डिंग से निकाले। प्रिंस ने बताया कि, मरने वालों में उसके दो दोस्त भी शामिल है जिनसे मेरा रोज का मिलना था और उनके शव भी हमने ही निकाले। इस पूरी घटना को बताते हुए प्रिंस काफी ज्यादा दुखी नजर आ रहा था।

यह विमान हादसा कब और कहाँ हुआ?

यह विमान हादसा गुरुवार दोपहर को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ, जब एयर इंडिया का एक विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया।

. इस विमान हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है?

इस भीषण विमान हादसे में अब तक कुल 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसमें 241 विमान यात्री व क्रू सदस्य और बीजे मेडिकल हॉस्टल के छात्र शामिल हैं।

विमान हादसा किस जगह पर हुआ?

विमान अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में स्थित बीजे मेडिकल हॉस्टल की बिल्डिंग पर क्रैश हुआ, जिसमें नर्सिंग के छात्र रह रहे थे।

क्या इस विमान हादसे में कोई जीवित बचा है?

हां, विमान में सवार एक शख्स इस दुर्घटना में जिंदा बच गया, जबकि बाकी 241 की मौत हो गई।

इस विमान हादसे के बाद क्या राहत कार्य हुए?

राहत और बचाव दल के साथ स्थानीय लोग, जैसे प्रिंस (बीजे मेडिकल हॉस्टल का छात्र), भी मदद में जुटे रहे। फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।