Bhojpuri Song Ban: अगर आप भी हैं भोजपुरी गाने के शौकीन तो हो जाएं सावधान, वरना खानी पड़ेगी जेल की हवा, आदेश जारी

Bhojpuri Song Ban: अगर आप भी हैं भोजपुरी गाने के शौकीन तो हो जाएं सावधान, वरना खानी पड़ेगी जेल की हवा, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 10:07 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 10:11 PM IST

Ayodhya News| Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • अब सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील भोजपुरी गाने बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
  • सार्वजनिक समारोहों, बसों, ट्रकों और ऑटो-रिक्शा में ऐसे गाने बजाने वालों पर केस दर्ज किया जाएगा
  • कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषियों को जेल भी भेजा जाएगा।

बिहार। Bhojpuri Song Ban: अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और आप भोजपुरी गाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, बिहार प्रशासन की ओर से एक आदेश जारी किया गया है कि, अब सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील भोजपुरी गाने बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि सार्वजनिक समारोहों, बसों, ट्रकों और ऑटो-रिक्शा में ऐसे गाने बजाने वालों पर केस दर्ज किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भी भेजेगी।

Read More: GMR Airports Share Price: GMR Airports ने की 12.6 करोड़ डॉलर की बड़ी डील, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ मजबूत – NSE:GMRAIRPORT, BSE:532754

बता दें कि, भोजपुरी गानों या अश्लील गानों को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। कई बार इन पर रोक लगाने की मांग उठी है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया था। वहीं अब हालही में जारी किए गए पत्र को सभी पुलिस महानिरीक्षकों (आईजी), उप महानिरीक्षकों (डीआईजी) और रेलवे पुलिस को भेजा गया।

आदेश में कहा गया है कि, आये दिन ऐसा देखा जाता है कि सार्वजनिक स्थलों / समारोहों, बसों/ ट्रकों, ऑटो रिक्शा आदि में सस्ते दोहरे अर्थ वाले/अश्लील भोजपुरी गानों का प्रसारण धड़ल्ले से बिना रोक-टोक के किया जाता है, जिसका समाज पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है. इस प्रकार के गीतों के प्रसारण से महिलाओं की सुरक्षा एवं गरिमा तथा बच्चों की मनोवृत्ति बुरी तरह से प्रभावित होती है।

Read More: Anupama Upcoming Spoilers Story: कौन है राघव… जो अनुपमा की जिंदगी में लाने वाला है भूचाल, सेंट्रल जेल में होगी मुलाकात 

Bhojpuri Song Ban: वहीं दोहरे अर्थ वाले भोजपुरी अश्लील गाने छोटे-छोटे बच्चों को भी गलत संदेश देते हैं और उन्हें गलत दिशा में जाने के लिए प्रेरित करते हैं। यह एक गंभीर व ज्वलंत सामाजिक समस्या है, जो महिलाओं, बच्चों तथा संपूर्ण समाज को बुरी तरह दुष्प्रभावित कर रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए अब इस पर कार्रवाई की बात की गई है।