आईआईटी पलक्कड़ की गैर-लाभकारी कंपनी ने तकनीक-आधारित अनूठे विचारों के लिए अनुदान की घोषणा की

आईआईटी पलक्कड़ की गैर-लाभकारी कंपनी ने तकनीक-आधारित अनूठे विचारों के लिए अनुदान की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - October 21, 2021 / 05:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

पालक्कड (केरल), 21 अक्टूबर (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पलक्कड़ के एक गैर लाभकारी संगठन ‘टेक्नोलॉजी आईहब फाउंडेशन (आईपीटीआईएफ) ने रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और एम्बेडेड प्रणाली के क्षेत्रों में अनूठे विचारों के लिए 15 लाख रुपये के अनुदान की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

टेक-आधारित स्टार्ट-अप और उद्यमियों के लिए एक मंच के रूप में आईआईटी पलक्कड़ द्वारा इस गैर-लाभकारी संगठन की स्थापना की गई थी।

आईपीटीआईएफ 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाली अपनी कार्यशाला और कार्यक्रम ‘आरम्भ’ के विजेता को पुरस्कार के रूप में अनुदान प्रदान करेगा, जिसके लिए स्टार्ट-अप और उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आईपीटीआईएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सुरक्षा और ऊर्जा के लिए बुद्धिमत्ता सहयोगात्मक प्रणाली (आईसीएस) समाधानों पर अपने अनूठे विचारों को पेश करने के लिए आवेदकों को आमंत्रित किया जा रहा है।

इसमें कहा गया है विचारों का मूल्यांकन उनकी नवीनता, तकनीकी क्षमता, सामाजिक प्रभाव और व्यावसायिक व्यवहार्यता के आधार पर किया जाएगा।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव