‘मंदिरों-मस्जिदों से तत्काल हटाएं लाउडस्पीकर’ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जारी किया आदेश

'मंदिरों-मस्जिदों से तत्काल हटाएं लाउडस्पीकर'! immediately Remove Loudspeakers from Mandir and Masjid Order Isses By Yogi GOVT

  •  
  • Publish Date - April 25, 2022 / 11:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

लखनऊ: Remove Loudspeakers from Mandir and Masjid उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में 30 अप्रैल तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”राज्य में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का आदेश शनिवार को जारी किया गया। इस संबंध में (जिलों से) 30 अप्रैल तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है।”

Read More: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्यप्रदेश फतह का प्लान, ‘महाकाल’ के भरोसे BJP का मिशन-2023

Remove Loudspeakers from Mandir and Masjid उन्होंने बताया, ‘पुलिस को धार्मिक नेताओं के साथ संवाद स्थापित करने और उनके साथ समन्वय करके अवैध लाउडस्पीकर को हटाने का निर्देश दिया गया है।’ अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने सोमवार को बताया कि अब तक 125 लाउडस्पीकरों को उतरवा लिया गया है और 17 हजार लोगों ने स्वेच्छा से लाउडस्पीकर की आवाज को धीमा कर दिया है।

Read More: सलवा जुडूम के दौरान पलायन करने वालों की घर वापसी, इन्हें कितनी सुरक्षित बसाहट दे पाएगी सरकार?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 अप्रैल को ईद के त्योहार और अक्षय तृतीया के एक ही दिन पड़ने और आने वाले दिनों में कई अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों को देखते हुए निर्देश दिये थे कि त्योहारों के दौरान माइक का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज उस परिसर से बाहर न जाए।

Read More: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 ट्रेन रद्द, रेलवे के इस फैसले पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस-भाजपा आए आमने सामने

उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए और नये आयोजनों और नये स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति नहीं दी जाए। योगी ने कहा था कि शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाला जाए और अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए।

Read Mroe: एक घंटे की बारिश ने खोल कर रख दी CSPDCL की तैयारियों की पोल, 27 फीडरों में ब्रेक डाउन

उन्होंने कहा था कि अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दी जाए, जो पारम्परिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए। इस बीच, आगामी ईद की तैयारियों के संबंध में एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अलविदा जुमा की नमाज (रमजान के महीने का आखिरी शुक्रवार) 31,000 स्थानों (राज्य में) पर होगी। उन्होंने कहा कि संवेदनशील जिलों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और पीएसी और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों सहित अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। साथ ही शांति समितियों की बैठकें भी हुई हैं।

Read More: शादी समारोह से लौटते वक्त खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत, पांच से अधिक घायल