राजस्थान में औघोगिक विकास की अपार संभावनाएं , पीएम बोले - हम यहां कनेक्टिविटी के इनफ्रास्ट्रक्चर को हाइटेक बना रहे...
बीकानेर । पीएम मोदी इन दिनों राजस्थान दौरे पर है। पीएम मोदी आज प्रदेश के बीकानेर जिले से अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम ने कहा राजस्थान में औघोगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए हम यहां कनेक्टिविटी के इनफ्रास्ट्रक्चर को हाइटेक बना रहे हैं। तेज रफ्तार एक्सप्रेसवे और रेलवे से जुड़े अवसरों का भी विस्तार होगा। इसका सबसे बड़ा लाभ यहां के युवाओं को होगा, राजस्थान के बेटे-बेटियों को होगा।
यह भी पढ़े : बिलासपुर: कार का शीशा तोड़कर उड़ा लिए 5 लाख रुपये नकद, दिनदहाड़े हुई वारदात से शहर भर में सनसनी
हमने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया है। जो बॉर्डर इलाके दशकों से विकास से वंचित थे, उनके विकास के लिए हमने जीवंत गांव योजना शुरु की है। हमने सीमांत गांवो को देश का पहला गांव घोषित किया है। प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि एक्स्प्रेस -वे के मामले में राजस्थान ने डबल सैनचुरी मार दी है। राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं इसलिए हम यह विकास कर रहे हैं।
हमने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया है। जो बॉर्डर इलाके दशकों से विकास से वंचित थे, उनके विकास के लिए हमने जीवंत गांव योजना शुरु की है। हमने सीमांत गांवो को देश का पहला गांव घोषित किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीकानेर pic.twitter.com/iutZC5XJ6L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023