Punishment to a widowed woman
Punishment to a widowed woman: अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दबंगों का कहर देखने को मिला। जहां दबंगों ने एक घर में घुसकर विधवा महिला व उसके बच्चों को हथौड़े-डंडों से जमकर पीटा। विधवा ने कमरे में खुद व बच्चों को बंद कर अपनी जान बचाई। युवक विधवा महिला व बच्चों को पीटते रहे और मोहल्ले वाले शूटिंग की तरह देखते रहे।
Read more: Most Beautiful Women: साइंस के अनुसार ये है दुनिया की सबसे सुंदर महिला
दबंग पीड़ित महिला के मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। वहीं पीड़ित युवक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी मुताबिक पूरा मामला अमरोहा जनपद के थाना नौंगावा सादात के मोहल्ला शाह फ़रीद पापड़ी का है। जहां एक ही परिवार के लोगों में विवाद हो गया।
Punishment to a widowed woman: परिवार के दबंग लोगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की। विधवा महिला अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगाती रही लेकिन मोहल्ले के लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे। पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है।
Punishment to a widowed woman: पीड़ित महिला का कहना है कि दबंग लोग उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं और इसी बात लेकर वह उससे लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं। रविवार की शाम इसी बात को लेकर विवाद हो गया। धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग लोगों ने विधवा महिला के परिवार की लाठी और हथौड़े से जमकर पिटाई कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्रवाई की जा रही है और पीड़ित का मेडिकल भी कराया जा रहा है।