Bride Given An HIV-Infected Injection: ससुराल वालों ने बहू को लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
Bride Given An HIV-Infected Injection: ससुराल वालों ने बहू को लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
Bride Given An HIV-Infected Injection/ Image Credit: IBC24 File
- दहेज को लेकर ससुराल पक्ष ने विवाहिता को लगाया एचआईवी इंजेक्शन
- फरवरी 2023 में हरिद्वार में रहने वाले एक युवक से हुई थी युवति की शादी
- पिता की शिकायत पर पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
सहारनपुर। Bride Given An HIV-Infected Injection: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दहेज के लालच में आकर एक ससुरालवालों ने अपनी नवविवाहिता बहू को HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने ये आरोप लगाया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल, यह मामला सहारनपुर जिले के गंगोह इलाके का है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी फरवरी 2023 में हरिद्वार में रहने वाले एक युवक से बड़े धूमधाम से की थी। शादी में उन्होंने बेटी को एक कार, 15 लाख रुपये नकद और लाखों के जेवरात दिए थे। इसके बावजूद ससुरालवाले दहेज से खुश नहीं थे और उनकी मांग थी कि उन्हें दहेज में स्कॉर्पियो और 25 लाख रुपये चाहिए, जब लड़की के पिता ने इस मांग को पूरा करने से इनकार किया, तो ससुरालवालों ने उनकी बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया।
पिता ने मारपीट का भी लगाया आरोप
पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि बेटी के ससुरालवाले रोज़ उससे मारपीट करते थे। एक दिन उन्होंने उनकी बेटी को घर से निकाल दिया। हालांकि, रिश्तेदारों की समझाइश पर उसे वापस ससुराल लाया गया, लेकिन इस बार ससुरालवालों ने हद पार कर दी। उन्होंने विवाहिता के साथ मारपीट करने के बाद उसे दावा खिलाने के साथ HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। बेटी के साथ मारपीट की खबर मिलने पर जब इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो जांच में पता चल कि, वह HIV पॉजिटिव पाई गई हैं। हालांकि, उसके पति की जांच में HIV निगेटिव पाया गया।
कोर्ट पहुंचा मामला
Bride Given An HIV-Infected Injection: पीड़िता के HIV पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके पिता ने न्याय के लिए अदालत का सहारा लिया। अदालत के आदेश पर गंगोह थाना पुलिस ने ससुरालवालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। सहारनपुर के जिला पुलिस अधीक्षक (SP) देहात, सागर जैन ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में आया है। अदालत के आदेश पर ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आगे की कार्रवाई जांच में प्राप्त तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

Facebook



