पद्मावत की रिलीज डेट आने से पहले सोशल मीडिया पर फिल्म का ये कहकर मजाक बनाया जा रहा था कि ‘’ पद्मावत और अच्छे दिनों में एक समानता है कि दोनों आने वाले हैं. फिल्म में कई जगह से काट-छांट की गई, लंबा-सा विज्ञापन छापा गया इसके बाद फिल्म की तारीख तय हुई 25 जनवरी. करणी सेना अभी भी फिल्म का विरोध कर रही है.
आपको याद होगा कुछ दिन पहले करणी सेना ने मध्य प्रदेश के रतलाम के एक स्कूल में जहां बच्चों ने ‘पद्मावत’ के गाने ‘घूमर’ पर प्रस्तुति दी थी वहां घुस कर तोड़-फ़ोड़ की थी. एक बच्चे को चोट भी आई. यानि फ़िल्म तो फ़िल्म, फ़िल्म के गाना भी बज जाये तो जिस तरह लाल कपड़ा देखकर सांड भड़कता है, उसी प्रकार से करणी सेना के लोग पद्मावत फिल्म के नाम और गानों दोनों से भड़क रहे हैं.
#MadhyaPradesh: A school allegedly vandalised by Karni Sena after students performed on song ‘Ghoomar’ from #Padmaavat during their annual function earlier today in Ratlam’s Jaora, 1 student injured. Police reached the spot later. pic.twitter.com/ZuQ6K42Yuv
— ANI (@ANI) January 15, 2018
लेकिन करणी सेना के लोग गुजरात के अहमदाबाद में इज़रायल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu और प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान वहां मौजूद नहीं थी क्योंकि अगर होती तो इजरायल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu के स्वागत के लिए आयोजित समारोह में एक बच्ची द्वारा ‘घूमर’ गाने पर दी गई प्रस्तुति पर भी हंगामा खड़ा हो जाता.
#Ghoomar song of @filmpadmaavat played and dance performed on it in #Ahmedabad. This program is to welcome PM @narendramodi & Isreal PM #Netanyahu.pic.twitter.com/layjWd0t5R
— Kirandeep (@raydeep) January 17, 2018
वेब डेस्क, IBC24