India Alliance Vice President Candidate Name || Image- IBC24 News File
India Alliance Vice President Candidate Name: नई दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की तरफ से उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है। वे कल यानी 20 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दी है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बताया कि, यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है और उपस्थित सभी नेताओं ने अपना समर्थन देने का वादा किया है। केंद्र सरकार के कई मंत्री और भाजपा संगठन के नेता भी लगातार यह प्रयास कर रहे है कि, उप राष्ट्रपति के नाम का चयन बिना किसी चुनाव के निर्विरोध तरीके से हो।
हालांकि दूसरी तरह कांग्रेस वाली INDIA गठबंधन बहुमत नहीं होने के बावजूद उप राष्ट्रपति पद के लिए अपनी तरफ से उम्मीदवार उतारने का मन बना चुकी है। कल यानी सोमवार को इंडिया ब्लॉक के नेताओं की एक अहम बैठक दिल्ली में आयोजित की गई थी। इस मीटिंग में सम्भवतः उम्मीदवार के लिए नामों पर चर्चा हुई थी तो वही आज दूसरे दिन भी विपक्ष दल के दिग्गज नेताओं के द्वारा बैठक किये जाने की जानकारी मिली है। पूरी सम्भावना है कि आज या एक-दो दिनों के भीतर INDIA गठबंधन भी अपने तरफ से किसी नाम पर सहमति तैयार कर उसे उम्मीदवार के रूप में पेश कर दें।
India Alliance Vice President Candidate Name: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन महज कुछेक नामों पर ही चर्चा कर रही है। इनमें पहला नाम डीएमके के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा का नाम शामिल है। वही एक अन्य नाम इसरो के वैज्ञानिक और पूर्व निदेशक एम अन्नादुरई का हैं। गौरतलब है कि, एम अन्नादुरई तमिलनाडु राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय डिजाइन एवं अनुसंधान मंच के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष हैं। उन्हें भारत का चांद पुरुष कहा जाता है। अन्नादुरई के नाम का प्रस्ताव द्रमुक की तरफ से किया गया है। सूत्रों ने बताया कि चार बार से राज्यसभा में द्रमुक का प्रतिनिधित्व कर रहे तिरुचि शिवा के नाम पर भी विचार किया जा रहा है जिनके राजग सदस्यों के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं।
आज एनडीए की तरफ से संसदीय दल की बैठक आहूत की गई है। इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। उनके अलावा भाजपा समेत सहयोगी दलों के सांसद भी बैठक में शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि करीब तीन घंटे चलने वाले इस मीटिंग में पीएम मोदी राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का परिचय सांसदों से कराएँगे। सांसदों का दल सीपी राधाकृष्णन का सम्मान भी करेगा।