India Closed All Gates Of Salal Dam: भीषण गर्मी के बीच बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! भारत ने एक और बांध को बंद कर रोका चिनाब का पानी

India Closed All Gates Of Salal Dam: भीषण गर्मी के बीच बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! भारत ने एक और बांध को बंद कर रोका चिनाब का पानी

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 02:13 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 02:13 PM IST

India Closed All Gates Of Salal Dam/Image Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • भारत ने चिनाब नदी पर सलाल बांध के ज़रिए पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी को रोका
  • झेलम नदी में किशगंगा बांध को भी बंद करने के लिए प्लानिंग
  • पाकिस्तान पहुंचने वाले पानी को बिना पूर्व चेतावनी के कम किया जा सकता है

India Closed All Gates Of Salal Dam: नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत में खूब आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस हमले के बाद भारत पाकिस्तान की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं रख रहा है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि, भारत ने भारत के जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर सलाल बांध के ज़रिए पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी को रोक दिया है।

Read More: Pawandeep Rajan Road Accident: इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन भीषण सड़क हादसे का शिकार.. ट्रक से जा टकराई तेज रफ़्तार कार, सामने आई तस्वीर

किशगंगा बांध को भी बंद करने की प्लानिंग 

बता दें कि, पाकिस्तान के लिए यह बड़ा झटका है जो पहले से ही जल संकट और आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। मालूम हो की पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को सस्पेंड करते हुए सिंधु नदी का पानी रोक दिया था। इतना ही नहीं भारत ने चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध से पाकिस्तान जाने वाला पानी भी रोक दिया है। वहीं, झेलम नदी में किशगंगा बांध को भी बंद करने के लिए प्लानिंग की जा रही है।

Read More: Nu-de Video Scandal in IIITDM College: छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर बॉयफ्रेंड को भेजती थी छात्रा, TIT के बाद अब IIITDM कॉलेज से सामने बड़ा कांड 

चिनाब नदी का बहाव कम हुआ

एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो जम्मू के रामबन में बगलिहार और उत्तरी कश्मीर में किशनगंगा हाइड्रो पावर डैम के जरिए भारत अपनी तरफ पानी छोड़ने को लेकर टाइम को रेगुलेट कर सकता है। इसका मतलब है कि, इन बांधों से पाकिस्तान पहुंचने वाले पानी को बिना पूर्व चेतावनी के कम किया जा सकता है। इधर, रामबन में बगलिहार बांध का गेट बंद होने से चिनाब नदी का बहाव काफी कम हो गया है। एक्सपर्ट की मानें तो चिनाब का पानी कम होने से कृषि और पर्यावरण पर बुरा असर पड़ सकता है।

Read More: Actress Anjana Singh Viral Video: होटल में नहीं मिला कमरा… तो भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने सड़क पर कर दिया कांड, वीडियो देख हर कोई हैरान

1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था सिंधु जल समझौता

गौरतलब है कि वर्ल्ड बैंक की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में सिंधु जल समझौता किया गया था। इसके तहत सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के पानी को दोनों देशों के बीच बांटने का फैसला लिया गया था। ऐसे में भारत में बगलिहार बांध पड़ोसी देशों के बीच विवाद का विषय रहा है। इसके अलावा किशनगंगा बांध को भी कानूनी और कूटनीतिक जांच का सामना करना पड़ा है।  सिंधु जल समझौते के तहत पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों (सिंधु, चिनाब और झेलम) पर कंट्रोल दिया गया है। पाकिस्तान सिंधु नदी सिस्टम में 93 प्रतिशत पानी का इस्तेमाल सिंचाई और बिजली उत्पादन के लिए करता है। बता दें कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है। वहीं, पाकिस्तान की कृषि 80 प्रतिशत तक भारत पर निर्भर है।

भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ क्या सख्त कदम उठाया है?

भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की ओर जाने वाला पानी रोकने के लिए सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया है और चिनाब व सिंधु नदियों के पानी को रोकने की कार्रवाई की है।

भारत द्वारा अब किस बांध के जरिए पाकिस्तान की ओर जाने वाला पानी रोका गया है?

सलाल बांध के जरिए पाकिस्तान की ओर जाने वाला पानी रोका गया है।

भारत ने किन दो बांधों के माध्यम से चिनाब नदी का पानी रोका है?

भारत ने बगलिहार बांध और जम्मू के रियासी जिले में स्थित सलाल बांध के जरिए चिनाब नदी का पानी रोका है।

सिंधु जल समझौता स्थगित करने के बाद भारत ने झेलम नदी को लेकर क्या योजना बनाई है?

भारत झेलम नदी पर बने किशगंगा बांध को भी बंद करने की योजना बना रहा है।