भारतीय तटरक्षक बल ने संकट में फंसी अमेरिकी नौका, चालक दल के दो सदस्यों को बचाया

भारतीय तटरक्षक बल ने संकट में फंसी अमेरिकी नौका, चालक दल के दो सदस्यों को बचाया

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 12:12 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 12:12 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में इंदिरा प्वाइंट से दक्षिण-पूर्व में खराब मौसम में फंसी एक अमेरिकी नौका और उसके चालक दल के दो सदस्यों को बचाया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी), पोर्ट ब्लेयर को 10 जुलाई को सुबह 11:57 बजे चेन्नई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से एक सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि नौका ‘सी एंजेल’ और उसके चालक दल के दो सदस्य इंदिरा प्वाइंट से 52 समुद्री मील दूर दक्षिण-पूर्व में फंसे हुए हैं।

चालक दल के सदस्यों में से एक अमेरिका और एक तुर्किये का नागरिक है।

आईसीजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नौका बेहद खराब मौसम में फंस गयी थी था, उसकी पाल फट गई थी और प्रोपेलर में कुछ फंस गया था, जिससे वह आगे बढ़ नहीं पा रही थी।

एमआरसीसी पोर्ट ब्लेयर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ‘इंटरनेशनल सेफ्टी नेट’ (आईएसएन) को सक्रिय कर दिया, आस-पास के सभी मालवाहक जहाजों को सतर्क कर दिया और बचाव अभियान शुरू किया।

आईसीजी ने बताया कि इसके बाद तत्काल सहायता करने के लिए आईसीजीएस राजवीर को दोपहर दो बजे भेजा गया।

उसने बताया, ‘‘पेशेवर रवैये और सटीकता का प्रदर्शन करते हुए, आईसीजीएस राजवीर शाम 5:30 बजे तक नौका के पास पहुंच गया, उसने चालक दल के साथ संचार स्थापित किया और घटनास्थल का निरीक्षण किया।’’

अधिकारी ने बताया कि तेज हवाओं और यांत्रिक खराबी के बावजूद चालक दल सुरक्षित स्थिति में पाया गया।

तटरक्षक बल ने बताया कि शाम छह बजकर 50 मिनट तक नौका को खींच कर सुरक्षित कैम्पबेल बे तक लाया गया और 11 जुलाई को सुबह आठ बजे वह बंदरगाह पहुंच गयी।

अधिकारी ने कहा कि यह त्वरित और सफल बचाव अभियान समुद्री सुरक्षा के प्रति आईसीजी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा