‘तू चोर मैं सिपाही फिल्म’ से प्रेरित होकर नाबालिग ने दिव्यांग को दी खौफनाक सजा, पकड़े जाने पर बोला- शर्मिंदगी महसूस..

Handicapped Boy Murder: 'तू चोर मैं सिपाही फिल्म' से प्रेरित होकर नाबालिग ने दिव्यांग को दी खौफनाक सजा, said when caught - feel embarrassed..

  •  
  • Publish Date - September 2, 2022 / 03:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

Student's body found without scarf

नई दिल्ली। Handicapped Boy Murder: दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव इलाके में एक दिव्यांग लड़के की हत्या और लूटपाट कर नाबालिग नौकर फरार हो गया। मामले की शिकायत मिलने के 3 घण्टे के अंदर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आरोपी को उस समय पकड़ लिया, जब वो वैशाली एक्सप्रेस से अपने गांव बिहार भाग रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह हिन्दी फिल्म ‘तू चोर और मैं सिपाही’ से प्रभावित था। जांच में पता चला कि करीब 6 महीने पहले दिव्यांग लड़के की देखभाल के लिए उसे नौकरी पर रखा गया था।

पापड़ के चलते कटा बवाल.. बारातियों ने कर दी ऐसी हरकत कि हो गया लाखों रुपये का नुकसान 

बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला शव

Handicapped Boy Murder: दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी के अनुसार, 1 अगस्त की शाम को करीब पांच बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि सफदरजंग डिवेलपमेंट एरिया में एक नौकर ने एक दिव्यांग लड़के की हत्या कर दी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो एक दिव्यांग लड़का का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। वहीं मृतक की बहन ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता और दादी सहित उसके परिवार के सभी लोग अपने बेटे को अपनी बहन के साथ घर पर छोड़कर मंदिर गए हुए थे। इसके बाद उसकी बहन भी कुछ  समय के लिए अपने भाई और नाबालिग नौकर को छोड़कर ग्रीन पार्क बाजार चली गई। जब उसकी बहन वापस आई तो देखा कि उसका भाई बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ था और नौकर भी गायब था।

गाय के नाम पर वोट मांगने वाले गोबर खरीदी की आलोचना कर रहे हैं- सीएम ने साधा बीजेपी पर निशाना 

घर से 40 हजार कैश और गहने लेकर फरार हुआ नाबालिग

Handicapped Boy Murder: घटना के कुछ देर बाद में पता चला कि घर से गहने और 40 हजार कैश भी गायब थे। मामले की गंभीरता को देखते हुये तुरंत छह टीमें बनाई गई, जिसमें 64 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस को आरोपी का बैंक अकाउंट, एक फोटो और  मोबाइल नंबर मिला जो बंद जा रहा था। जांच में पता चला कि वो बिहार के सीतामढ़ी का है। हौजखास में रहने वाले उसके रिश्तेदारों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वो अपने गांव जा सकता है। उसके बाद नौकर का पता लगाने के लिए टीमों को तुरंत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और बस अड्डों में  भेजा गया। तलाशी के दौरान नाबालिग नौकर वैशाली एक्सप्रेस में बैठा हुआ दिखाई दिया।

महंगा हुआ कार का सफर, पेट्रोल नहीं अब सरकार ने यहां से काटी है आम जनता की जेब

पूछताछ में बतायी हत्या करने की वजह

Handicapped Boy Murder: पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि वह दिव्यांग किशोर की सफाई का काम करते हुए वह अपमानित महसूस कर रहा था और नौकरी छोडऩे की कोशिश में था, लेकिन उसके पास घर जाने के लिए पैसा नहीं था। इसलिए उसने घर में लूटपाट करने की प्लानिंग की। वारदात वाले दिन वो गहने और कैश लूट वहां से जाने की तैयारी करने लगा, लेकिन घर में मौजूद दिव्यांग ने इसका विरोध किया। जिस पर उसने गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। फिर उसने मौके पर ब्लैक रंग का दस्ताना भी छोड़ा और शीशे पर किंग लिख कर फरार हो गया।

और भी है बड़ी खबरें…