IPS Puran Kumar Suicide: आईपीएस आत्महत्या मामला.. छुट्टी पर भेजे गए राज्य के पुलिस महानिदेशक, सुसाइड नोट में 8 अफसरों के नाम

परिपत्र में अधिकारी की मौत से उत्पन्न तनाव और सार्वजनिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों और संभागों में “कड़ी निगरानी बनाए रखने और सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता” पर बल दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 07:46 AM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 07:46 AM IST

IPS Puran Kumar Suicide || Image- ANI News file

HIGHLIGHTS
  • डीजीपी शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर भेजे गए
  • सभी जिलों में कड़ी निगरानी के आदेश
  • जाति आधारित उत्पीड़न के गंभीर आरोप

IPS Puran Kumar Suicide: चंडीगढ़: अक्टूबर को अपने आवास पर कथित रूप से आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत को लेकर विवाद जारी है। सूत्रों के अनुसार, इस घटना के बाद हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है। पूरन कुमार ने अपने ‘अंतिम नोट’ में हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित आठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर “जाति-आधारित भेदभाव, लक्षित मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और अत्याचार” का आरोप लगाया था।

सरकार ने जारी किए राज्यव्यापी निर्देश

आईपीएस वाई पूरन कुमार के निधन के बाद उत्पन्न हालात को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्यभर में कड़ी सतर्कता बरतने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए निर्देश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग (राजनीतिक शाखा-I) द्वारा रविवार को जारी यह परिपत्र राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों—अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक, सभी संभागीय आयुक्त, एडीजीपी, आईजी, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक—को भेजा गया है।

सभी जिलों में कड़ी निगरानी के निर्देश

IPS Puran Kumar Suicide: परिपत्र में अधिकारी की मौत से उत्पन्न तनाव और सार्वजनिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों और संभागों में “कड़ी निगरानी बनाए रखने और सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता” पर बल दिया गया है। अधिकारियों को स्थानीय संगठनों और सामुदायिक नेताओं के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखने, स्थिति पर लगातार नजर रखने और शांति एवं सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।

समीक्षा रिपोर्ट और आगे की कार्रवाई

निर्देश में यह भी कहा गया है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की संभावना वाले किसी भी घटनाक्रम से तुरंत निपटा जाए और समीक्षा हेतु समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से जारी यह पत्र दिवंगत अधिकारी की मृत्यु से जुड़ी परिस्थितियों पर बढ़ते ध्यान के बीच शांति और स्थिरता बनाए रखने पर राज्य सरकार के फोकस को दर्शाता है। आदेश की एक प्रति हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) को भी उनके 11 अक्टूबर 2025 के पूर्व संचार के संदर्भ में सूचना और आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है।

READ MORE: फेमस अभिनेता-हास्य कलाकार राजू तालीकोटे का निधन, फिल्म की शूटिंग के दौरान आया हार्टअटैक

READ ALSO: लोक सेवा गारंटी अधिनियम में देरी पर नपेंगे जिम्मेदार, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल और डिजिटल गवर्नेंस को मिलेगा बढ़ावा 

प्रश्न 1: आईपीएस वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या क्यों की?

उत्तर: उन्होंने जातीय भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

प्रश्न 2: शत्रुजीत कपूर के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

उत्तर: उन्हें फिलहाल छुट्टी पर भेज दिया गया है।

प्रश्न 3: सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?

उत्तर: राज्यभर में सतर्कता और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।