Jaipur Airport Bomb Threat/ Image Credit: Pexels
रंजन दवे/ जोधपुर। Jaipur Airport Bomb Threat: जयपुर एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ने की धमकी दी गई है । एयरपोर्ट प्रशासन को लिखित में दिए गए संदेश में यह धमकी दी गई है जिसमें की एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर विस्फोटक सामग्री रखी होने की बात कही गई है। इसके बाद से लगातार एयरपोर्ट के भीतर और बाहर सर्च ऑपरेशन जारी है। सीआईएसएफ की ओर से लगातार सर्च किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
बता दें कि, धमकी देने वाले ने लिखा कि, एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर रखा हुआ है एक्सप्लोसिव, बिल्डिंग खाली कर लें, अंदर मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। इसके तुरंत बाद ही एयरपोर्ट प्रशासन ने सर्च अभियान शुरू कराया। सीआईएसएफ, टीम ने एयरपोर्ट बिल्डिंग में सर्च अभियान चलाया, जिसमें एयरपोर्ट बिल्डिंग, पार्किंग और अन्य हिस्सों की बारीकी से जांच की जा रही है।
Jaipur Airport Bomb Threat: स्थानीय पुलिस के द्वारा भी एयरपोर्ट क्षेत्र में जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक इस मामले में कहीं कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। लिखित संदेश को लेकर के भी पड़ताल की जा रही है सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।