जम्मू-कश्मीर: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया

जम्मू-कश्मीर: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 04:54 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 04:54 PM IST

जम्मू, 22 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा कई हिंदू संगठनों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के सदस्यों पर कथित हमले, आगजनी, लूट और हत्या की घटनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

सनातन धर्म सभा द्वारा बुलाए गए बंद के कारण कई दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष महंत राम शरण दास आचार्य के नेतृत्व में, कई हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों, मंदिरों पर कथित हमले और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में कुलीद चौक पर प्रदर्शन किया।

धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलााफ हो रहे अत्याचार पर गहरी चिंता जतायी।

जम्मू कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा तथा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी धरने में शामिल हुए।

विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने पत्रकारों को बताया, ‘आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किश्तवाड़ में प्रदर्शन हुए। सनातन धर्म सभा के आह्वान पर किश्तवाड़ में बंद रहा।’

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अत्याचारों का सामना कर रहे अपने समुदाय के सदस्यों के साथ यहां के हिंदू मजबूती से खड़े हैं।

भाषा तान्या रंजन

रंजन