नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) रेलवे के जम्मू मंडल ने चार वंदे भारत ट्रेन के डिजिटल ‘‘डिस्प्ले बोर्ड’’ की नीलामी से पांच वर्ष में 7.8 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये ट्रेन दिल्ली-कटरा, अमृतसर-कटरा और कटरा-श्रीनगर जैसे गंतव्यों के बीच प्रतिदिन आठ फेरे लगाती हैं।
वंदे भारत ट्रेन के कोच में डिजिटल ‘‘डिस्प्ले बोर्ड’’ लगाए गए हैं, जिस पर यात्रियों को ट्रेन की रफ्तार, आने वाले स्टेशन आदि जैसी उपयोगी जानकारी दी जाती है।
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एक नीति लागू की गई है जिसके तहत यात्री-केंद्रित जानकारी के साथ-साथ व्यावसायिक विज्ञापन भी दिखाए जाते हैं, ताकि यात्रा को अधिक रोचक बनाया जा सके और रेलवे को किराए से इतर अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके। इन वंदे भारत ट्रेन के डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड की नीलामी राजस्व सृजन के साथ-साथ यात्री अनुभव को बेहतर बनाने की नीति के तहत की गई थी।”
एक सितंबर 2025 को अमृतसर-कटरा के बीच हाल ही में शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन के डिजिटल ‘‘डिस्प्ले बोर्ड’’ की पांच वर्षों के लिए 1.3 करोड़ रुपये में नीलामी की गई।
दिल्ली-कटरा और कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के डिजिटल ‘‘डिस्प्ले बोर्ड’’ की नीलामी चार महीने पहले पांच साल के लिए की गई थी, जिससे कुल 6.5 करोड़ की आय हुई।
भाषा
प्रीति अविनाश
अविनाश