झारखंड के दुमका जिले में बुजुर्ग दंपति की हत्या, बेटियां घायल

झारखंड के दुमका जिले में बुजुर्ग दंपति की हत्या, बेटियां घायल

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 09:24 PM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 09:24 PM IST

दुमका, दो सितंबर (भाषा) झारखंड के दुमका जिले में सोमवार देर रात एक बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई और उनकी दो बेटियों को घायल कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरा फलन गांव में देर रात करीब तीन बजे यह घटना घटी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान साहेब हेम्ब्रम (60) और उनकी पत्नी मंगली किस्कू (55) के रूप में हुई है तथा उन पर कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला किया गया।

पुलिस के अनुसार, दंपति की बेटियां हीरामणि (32) और बेनी (18) घायल हो गईं और उन्हें दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शिकारीपाड़ा थाने के प्रभारी अमित लाकड़ा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दंपति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि उनकी बेटियां किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल गईं और उन्होंने पास में ही एक रिश्तेदार के घर में शरण ली।’’

लाकड़ा ने बताया कि बड़ी बेटी ने अपने प्रेमी पर यह अपराध करने का आरोप लगाया है।

लाकड़ा ने कहा, ‘‘बड़ी बेटी ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि उसके प्रेमी पाकुड़ निवासी लोकेश मुर्मू ने उसके माता-पिता द्वारा शादी से इनकार करने पर नाराज़ होकर यह अपराध किया। दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। हम अपराध के असल मकसद का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।’’

लाकड़ा ने बताया कि पुलिस हीरामणि के प्रेमी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘बेटी के बयान के अनुसार, मुर्मू एक हाथ से दिव्यांग और बेरोजगार है। यही वजह थी कि उनके माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे। ये कारक हमारी जांच का हिस्सा हैं।’’

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप