मेदिनीनगर, 21 दिसंबर (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में रविवार को पड़ोसियों के साथ झगड़े के दौरान कथित तौर पर मारपीट में एक पुलिस कांस्टेबल के परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना हुसैनाबाद थाना अंतर्गत अलीनगर गांव में तब हुई जब कथित तौर पर दो पड़ोसियों का कांस्टेबल की पत्नी के साथ किसी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कहासुनी झगड़े में बदल गई और ऐसा आरोप है कि दोनों पड़ोसियों ने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर लाठी, लोहे की छड़ और कुल्हाड़ी से लैस होकर घर में घुसकर कांस्टेबल के परिवार पर हमला कर दिया।
हुसैनाबाद थाने के प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह घटना पुरानी दुश्मनी का नतीजा प्रतीत होती है। आरोपी परिवार के पुरुष सदस्य फरार हो गए हैं।’’
घायलों की पहचान कांस्टेबल के पिता महाराज पासवान (75), पत्नी सोना देवी (45) और बेटियों नंदिनी कुमारी (15) तथा काजल कुमारी (13) के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को पहले पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से सोना देवी को मेदिनीराई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एमएमसीएच) रेफर कर दिया गया।
चौधरी ने बताया कि कांस्टेबल वीरेंद्र पासवान वर्तमान में पूर्वी सिंहभूम जिले के गलुडीह थाने में तैनात हैं।
पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच जारी है।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल