रांची, 18 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने राज्य सरकार से आगामी शहरी निकाय चुनाव पार्टी के आधार पर कराने और निर्वाचन की तारीखें यथाशीघ्र घोषित करने की रविवार को मांग की।
भाजपा के एक नेता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन मांगों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और मधु कोड़ा भी शामिल हुए।
भाजपा प्रवक्ता अमित मंडल ने कहा कि बैठक के दौरान आगामी शहरी निकाय चुनावों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
मंडल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने सरकार से मांग की है कि वह पार्टी के आधार पर चुनाव कराए और जल्द से जल्द चुनाव की तारीखों की घोषणा करे।’’
झारखंड में रांची नगर निगम समेत शहरी निकाय चुनाव कई वर्षों से लंबित हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा इस महीने के अंत तक होने की संभावना है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सरकार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से चुनाव कराए। इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई है।’’
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि एसईसी मतपत्रों के माध्यम से चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है।
भाषा
राखी धीरज
धीरज