सीएम सोरेन के बाद अब सांसदों, विधायकों की बारी? हाई कोर्ट ने मांगी सभी लंबित मामलों की जानकारी

झारखंड उच्च न्यायालय ने सांसदों, विधायकों के खिलाफ लंबित सभी मामलों की मांगी जानकारी

  •  
  • Publish Date - August 27, 2022 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

रांची: Jharkhand Political Crisis  झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ राज्य की विभिन्न अदालतों में लंबित मामलों की पूरी जानकारी सरकार और सीबीआई को सौंपने को कहा है।

Read More: पत्नी बार-बार करती थी ऐसा काम, बौखलाए पति ने आंखें ही निकाल दी, मामला जानकर दहल जाएगा दिल

Jharkhand Political Crisis  मुख्य न्यायाधीश डा. रवि रंजन एवं सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने ‘झारखंड अगेंस्ट करप्शन’ की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिये। याचिका में सांसदों-विधायकों के खिलाफ मुकदमों में तेजी लाने और उनका निपटारा समयबद्ध ढंग से शीघ्र करने की मांग की गयी है।

Read More: आज से राजधानी में दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन, 100 शहरों के महापौर होंगे शामिल

अदालत ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) तथा राज्य सरकार दोनों से यह बताने को कहा है कि सांसदों-विधायकों के खिलाफ कितने मामले लंबित हैं, कितने मामलों में जांच जारी है, कितने मामलों में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है और कितने में बहस हुई है। अदालत ने यह भी पूछा कि किन मामलों में मुदकमा अभी चल रहा है, मुकदमे की वर्तमान में क्या स्थिति है।

Read More: पत्नी की इस बात से बौखलाया नशे में धुत पति, पहले बेरहमी से पीटा, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने यह निर्देश दिया। अदालत ने दोनों पक्षों से 16 सितंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक