जज लोया मौत मामला: सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी की याचिका खारिज

जज लोया मौत मामला: सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी की याचिका खारिज

  •  
  • Publish Date - April 19, 2018 / 05:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने जज लोया की मौत मामले में एसआईटी की जांच याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक याचिका में कोई विशेष तर्क नहीं है। तीन जजों की बेंचा में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने ये फैसला सुनाया है। 

ये भी पढ़ें- SBI ने अक्षय तृतीया पर ट्वीट कर बताया ऑफर, लोगों ने जमकर निकाली भड़ास

ये है पूरा मामला-

सोहराबुद्दीन शेख और उसकी पत्नी कौसर बी को अगवा कर फर्जी मुठभेड़ में मारने का आरोप गुजरात पुलिस पर 2005 में लगाया गया। पुलिस पर सोहराबुद्दी के साथी तुलसीराम प्रजापति की हत्या करने का भी आरोप लगा था। फिर साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल को महाराष्ट्र में ट्रांसफर कर दिया और 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने प्रजापति और शेख के केस को एक साथ जोड़ा। शुरुआत में जज उत्पत केस का सुनवाई कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- पीएम ने लंदन में खोले सर्जिकल स्ट्राइक के राज- पाक को फोन कर कहा था लाशें उठा लो…

लेकिन आरोपी बनाए गए अमित शाह के पेश ना होने पर नाराजगी जाहिर करने पर उनका तबादला कर दिया गया। फिर केस की सुनवाई जज लोया ने की इस दौरान 1 दिसंबर 2014 को नागपुर में उनकी मौत हो गई। उस वक्त वो शादी में शामिल होने नागपुर पहुंचे थे और चा अन्य जजों के साथ नागपुर के रवि भवन में ठहरे थे। इसके बाद इस केस से अमित शाह आरोपमुक्त कर दिया गया था। 

  

 

 

वेब डेस्क, IBC24